19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Train News : कई ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव, कई ट्रेन रद्द, देखें लिस्ट

ब्लॉक के कारण तीन ट्रेनें रद्द रहेगी. साथ ही कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेट, नियंत्रण एवं पुनर्निर्धारण किया गया है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इस बात की जानकारी दी है.

पटना. पूर्वोत्तर रेलवे (North East Railway) के वाराणसी मंडल के छपरा ग्रामीण और गोल्डेनगंज के बीच रेलवे फाटक संख्या 39 तथा कठकुईया-पडरौना के मध्य रेलवे फाटक संख्या 62 व 63 पर एलएचएस का कार्य किया जाना है. इसके लिए ब्लॉक के कारण तीन ट्रेनें रद्द रहेगी. साथ ही कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेट, नियंत्रण एवं पुनर्निर्धारण किया गया है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इस बात की जानकारी दी है.

ये ट्रेनें रहेगी रद्द

  • सोनपुर व छपरा से तीन मार्च को चलने वाली 05247/05248 सोनपुर – छपरा – सोनपुर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.

  • सोनपुर व पंचदेवरी हाल्ट से तीन मार्च को चलने वाली 05241/05242 सोनपुर – पंचदेवरी हाल्ट – सोनपुर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.

  • सोनपुर व छपरा से तीन मार्च को चलने वाली 05245/05246 सोनपुर – छपरा – सोनपुर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

  • तीन मार्च को 15079 पाटलिपुत्र – गोरखपुर एक्सप्रेस छपरा ग्रामीण स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी.

  • तीन मार्च को 15080 गोरखपुर – पाटलिपुत्र एक्सप्रेस छपरा ग्रामीण स्टेशन से चलेगी.

  • तीन मार्च को 12530 लखनऊ जं. – पाटलिपुत्र एक्सप्रेस छपरा ग्रामीण स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी.

  • तीन मार्च को 12529 पाटलिपुत्र – लखनऊ जं. एक्सप्रेस छपरा स्टेशन से चलायी जायेगी.

Also Read: Google से हाथ मिलाएगा पटना मेट्रो, ऑनलाइन मिलेगी रूट और किराए की जानकारी, वेबसाइट भी होगी लॉन्च

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेन

  • दो मार्च को 15097 भागलपुर – जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर – नरकटियागंज – गोरखपुर कैंट के रास्ते चलेगी.

  • दो मार्च को 02564 नयी दिल्ली – बरौनी क्लोन स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट – नरकटियागंज – मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी.

  • तीन मार्च को 02569 दरभंगा – नयी दिल्ली क्लोन स्पेशल परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर – नरकटियागंज – गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें