21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच आइपीएस अधिकारियों की बदली जिम्मेदारी

राज्य सरकार ने पांच आइपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी बदली है.इनमें तीन डीआइजी का तबादला किया गया है.

मृत्युंजय चौधरी होंगे निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का नया डीआइजी संवाददाता,पटना राज्य सरकार ने पांच आइपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी बदली है.इनमें तीन डीआइजी का तबादला किया गया है.यातायात के अपर पुलिस महानिदेशक सुधांशु कुमार को असैनिक सुरक्षा के अपर आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है.वहीं,डीआइजी अनसूइया रणसिंह साहू को आइजी में प्रोन्नति के बाद नागरिक सुरक्षा के आइजी की जिम्मेदारी दी गयी है.गृह विभाग ने बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. एसपी विवेक कुमार को सीआइडी का डीआइजी बनाया गया पटना के विधि-व्यवस्था एसपी विवेक कुमार को प्रोन्नति के बाद सीआइडी का डीआइजी बनाया गया है.एसडीआरएफ के समादेष्टा मो फरोगुद्दीन को प्रोन्नति के बाद गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशाम सेवाएं की डीआइजी की जिम्मेदारी मिली है.इसके अलावा गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निमशन सेवाएं के डीआइजी मृत्युंजय कुमार चौधरी को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का नया डीआइजी बनाया गया है.इसके अलावा बिहार पुलिस सेवा के पदाधिकारी राजेश कुमार को सीआइडी के अपर पुलिस अधीक्षक की जगह एसडीआरएफ का समादेष्टा बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें