सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर वक्फ एक्ट में हुआ बदलाव : सम्राट
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि वोटबैंक की राजनीति और तुष्टीकरण की नीति के तहत कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियां वक्फ संशोधन बिल का विरोध कर रही है.
संवाददाता, पटना. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि वोटबैंक की राजनीति और तुष्टीकरण की नीति के तहत कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियां वक्फ संशोधन बिल का विरोध कर रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके दल को वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया है. श्री चौधरी ने कहा कि वक्फ एक्ट में संशोधन सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर किया गया हैं. सच्चर कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि यदि वक्फ बोर्ड की परिसंपत्तियों का उचित तरीके से रखरखाव किया गया होता तो इससे 12 हजार करोड़ रुपये सालाना आय अर्जित हुई होती. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि वक्फ एक्ट में बदलाव के लिए 2015 से ही सुझाव लिए जा रहे थे. वक्फ एक्ट में पहली बार कोई संशोधन नहीं किया जा रहा है. 2013 में भी वक्फ एक्ट में बदलाव किया गया था. उन्होंने कहा कि वक्फ अधिनियम, 1995 में संशोधन बिल पास होने के बाद वक्फ बोर्ड किसी भी संपत्ति को अपना नहीं बता सकेगा. जमीन पर दावे से पहले उसका वेरिफिकेशन करना होगा. इससे बोर्ड की मनमानी और मुट्ठी भर लोगों की दलाली पर रोक लगेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है