अव्यवस्था,अतिक्रमण और केयर टेकर की मनमानी से कारोबारी परेशान
कृषि वितरण बाजार समिति (विघटित) मुसल्लहपुर के फल, सब्जी के किसान और थोक व्यापारी फैली गंदगी, जल जमाव, ध्वस्त नाला और अव्यवस्था से परेशान हैं
पटना : कृषि वितरण बाजार समिति (विघटित) मुसल्लहपुर के फल, सब्जी के किसान और थोक व्यापारी फैली गंदगी, जल जमाव, ध्वस्त नाला और अव्यवस्था से परेशान हैं. पटना फ्रूट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शाशि कांत प्रसाद ने आरोप लगाया कि बाजार समिति की देख-रेख करनेवाले केयरटेकर प्रभात रंजन ने अतिक्रमणकारियों के हवाले कर दिया है. प्रसाद ने कहा कि किसान एवं थोक लाइसेंसी व्यापारी इस सांठ-गांठ को देख रहे हैं. कोई व्यापारी या एसोसिएशन विरोध करता हैं तो केयर टेकर द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को गलत सूचना देकर किसी केस मुकदमा में फंसा दिया जाता है और दुकान आवंटन रद् करने की धमकी दी जाती है. इस सबंध मे एसोसिएशन ने कई बार जब संबंधित अधिकारियों से बात की, पर सुध नहीं ली गयी.