Patna News: पटना में अवैध स्टैंड पर खड़ी गाड़ी हटाने को लेकर बवाल, ऑटो चालकों ने कर दी ASI की पिटाई
Patna News: सोमवार को मनेर थाने के सामने अवैध स्टैंड पर खड़े ऑटो को हटाने के दौरान ऑटो चालकों ने थाने के एक एएसआई को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया.
Patna News: पटना के मनेर थाने के सामने अवैध स्टैंड पर खड़े ऑटो को हटाने को लेकर सोमवार को जमकर बवाल हुआ. अवैध स्टैंड से ऑटो हटाने की कोशिश कर रहे ऑटो चालकों ने थाने के एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) पर हमला कर दिया. ऑटो चालकों ने एएसआई शमीम अहमद को इतना पीटा कि वह खून से लथपथ हो गए.
एएसआई कर रहे थे जाम छुड़ाने का प्रयास, तभी ऑटो चालकों ने कर दिया हमला
दरअसल, मनेर पड़ाव मोड़ से थाने तक अवैध ऑटो स्टैंड के कारण लगने वाले जाम को छुड़ाने के लिए थाना प्रभारी ने एक एएसआई को नियुक्त किया था. एएसआई जब अवैध ऑटो स्टैंड के कारण लगने वाले जाम को हटाने का प्रयास कर रहे थे, तभी ऑटो चालकों ने उन पर हमला कर दिया. घायल एएसआई को इलाज के लिए मनेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. पुलिस ने एक ऑटो जब्त कर आधा दर्जन लोगों को नामजद किया है.
वर्षों से है ऑटो स्टैंड का अतिक्रमण
बताया जाता है कि मनेर थाने के सामने नेशनल हाईवे 30 पर वर्षों से अतिक्रमण कर रहे ऑटो स्टैंड के कारण लगने वाले जाम को देखते हुए थाना प्रभारी ने एएसआई शमीम अहमद खान की नियुक्ति की थी. सोमवार को जाम को देखते हुए उन्होंने ऑटो चालकों को हटाने का प्रयास किया, लेकिन इसी बीच ऑटो चालकों के एक समूह ने एएसआई पर हमला कर दिया. लात-घूंसों के साथ ही उन्होंने एएसआई से डंडा छीनकर उसे बुरी तरह पीटा, जिससे वह लहूलुहान हो गया. घायल एएसआई का इलाज मनेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है.
इसे भी पढ़ें: BPSC Exam: 70वीं BPSC परीक्षा की तारीख़ बदली, अब इस दिन होगा एग्जाम, चिट्ठी जारी
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
अपर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस पर हमला करने वालों की पहचान कर उन्हें नामजद अभियुक्त बनाया जा रहा है. एक ऑटो जब्त कर लिया गया है. पुलिस सभी हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी.