राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला(Chara Ghotala) से जुड़े डोरंडा ट्रेजरी मामले में सजा का एलान किया गया. सीबीआई कोर्ट ने लालू यादव को 5 साल जेल व 60 लाख रुपये जुर्माना का एलान किया है. सजा का एलान होने के बाद लालू यादव के ट्वीटर हैंडल से प्रतिक्रिया सामने आई है. वहीं सीएम नीतीश कुमार समेत अलग-अलग सियासी दलों के नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. राजद के तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है.
लालू यादव को 5 साल की सजा और हुई तो राजद प्रमुख के समर्थकों व राजद कार्यकर्ताओं में मायूसी छायी दिखी. हालांकि अभी उम्मीदें बांकी है कि हाईकोर्ट में सीबीआई अदालत का फैसला पलटेगा और लालू यादव के पक्ष में फैसला आएगा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी ऐसी ही उम्मीद है. वहीं आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि बिहार की जनता का विश्वास है कि लालू यादव जहां भी रहेंगे, उनके दिलों में रहेंगे. राजद लालू यादव के निर्देश और तेजस्वी के नेतृत्व में आगे बढ़ेगी.
जदयू के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव ने अवैध रुप से कोषागारों से राशि का निकासी किया. संपत्ति सृजन जैसा गुनाह राजनीति में किया, तो सजा स्वाभाविक किया. कहा कि यह भविष्य के लिए एक मजबूत संकेत है कि राजनीत धन सृजन करने के लिए नहीं बल्कि समाजिक सेवा का मसला है. न्यायपालिका का फैसला देश की संविधान के तहत दिया गया.
Also Read: Chara Ghotala: ‘जिसने जांच कराया, उसे तुमने जेल भेजा…’ लालू की सजा और तेजस्वी का सृजन घोटाला पर सवाल
बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी, कल अगर हम भी ऐसा करेंगे तो भरेंगे. डिप्टी सीएम ने कहा कि यह तो कहा ही जाता है कर्म के आधार पर ही सबकुछ होता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे अदालत का फैसला बताते हुए कहा कि उन्हें इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है.
नीतीश कुमार ने बिना नाम लिये उन्होंने कहा कि लालू यादव पर केस करने वाले उनके ही दल में बैठे हैं. वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव ने इस घोटाले के जांच के आदेश दिये और उन्हें ही जेल भेज दिया. हाईकोर्ट में फैसला पलटेगा.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan