Chara Ghotala: लालू पर किस राजद नेता ने किया था केस? इशारे में बोले नीतीश, तारकिशोर ने बता दिया नाम…
लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले में भी सजा का एलान हो गया. इसपर बोलते हुए नीतीश कुमार ने इशारे ही इशारे में राजद के बड़े नेता का नाम लिया लेकिन डिप्टी सीएम ने नाम का खुलासा कर दिया..
Lalu Yadav Convicted: चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी मामले में राजद प्रमुख लालू यादव(Lalu Yadav) को सीबीआई की विशेष अदालत ने दोषी ठहराते हुए 5 साल की जेल और 60 लाख रुपये अर्थदंड का एलान किया है. इस सजा पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि इस मामले में जिसने लालू यादव पर केस किया वो आज उनके ही दल में हैं. सीएम ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन पास में खड़े डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने नाम का खुलासा कर दिया.
नीतीश कुमार ने इशारे में लिया नाम, तारकिशोर ने कर दिया खुलासा…
नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस प्रकरण से उनका कोई लेना-देना नहीं. लेकिन जिन लोगों ने केस किया था वो उनके( लालू यादव) के ही साथ हैं. सीएम ने बिना नाम लिये कहा कि नाम पता है न? याद करा दीजिये.. इसी दौरान नीतीश कुमार के ठीक पास खडे बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने धीरे से उस नाम का खुलासा कर दिया. तारकिशोर प्रसाद ने राजद के वरीय नेता शिवानंद तिवारी का नाम लिया और इसके बाद मुख्यमंत्री डिप्टी सीएम की तरफ देखकर जोर से हंसे.
मेरे पास भी केस की बात करने आये, मना कर दिया- नीतीश
सीएम ने कहा कि केस किसने-किसने किया. केस करने के समय मेरे पास भी आए थे लेकिन हमने कहा कि आपलोग करिये, ये मेरा काम नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केस करने वालों में कुछ लोग उनके (लालू यादव) के साथ ही थे. एक आदमी और है जिसने हमलोगों को उधर से अलग कराया था और अब उधर ही हैं. वो फिर उधर से लौट कर आया और अब वापस वहीं है.
Also Read: Chara Ghotala: ‘जिसने जांच कराया, उसे तुमने जेल भेजा…’ लालू की सजा और तेजस्वी का सृजन घोटाला पर सवाल
चारा घोटाला मामले में लालू यादव को सजा
बता दें कि चारा घोटाला से जुड़े डोरंडा ट्रेजरी मामले में लालू यादव समेत 40 दोषियों को सोमवार को अदालत ने सजा का एलान किया. 35 दोषियों को सजा का एलान 15 फरवरी को ही कर दिया गया था. लालू यादव को इस दिन दोषी करार दे दिया गया था लेकिन सजा की सुनवाई सोमवार को होनी थी. वहीं लालू यादव के वकील सीबीआई की विशेष अदालत के इस फैसले को हाईकोर्ट में चैलेंज करने की तैयारी में हैं.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan