11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार समाचार: अब ऑनलाइन आवेदन करें Character Certificate, पुलिस वेरिफिकेशन के बाद E-Mail पर मिलेगा सर्टिफिकेट

Character Certificate bihar: पुलिस विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों के लिए समाहरणालय परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया था. कुछ माह पूर्व ही पासपोर्ट वेरिफिकेशन को भी डिजिटल किया गया था, इसके लिए सभी थानों को टैबलेट मुहैया कराया गया है.

कोरोना महामारी में लोगों ने डिजिटल और वर्चुअल लाइफस्टाइल अपना लिया है. सरकार की ओर से भी विभागीय प्रक्रियाओं को डिजिटल और वर्चुअल करने पर जोर दिया गया है. पुलिस विभाग की ओर से बनने वाले कैरेक्टर सर्टिफिकेट (चरित्र प्रमाण पत्र) को भी डिजिटल कर दिया गया है. अब कैरेक्टर सर्टिफिकेट के लिए आपको सरकारी दफ्तर का चक्कर नहीं लगाना होगा.

सोमवार को पुलिस विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों के लिए समाहरणालय परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया था. कुछ माह पूर्व ही पासपोर्ट वेरिफिकेशन को भी डिजिटल किया गया था, इसके लिए सभी थानों को टैबलेट मुहैया कराया गया है, ताकि ऑनलाइन सत्यापन और उसे भेजने की प्रक्रिया की जा सके.

अब कैरेक्टर सर्टिफिकेट लोग वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाइ कर सकेंगे. आरटीपीएस वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर उसे जमा किया जा सकेगा. थाना पुलिस आवेदक के घर जाकर उसका सत्यापन करने के बाद ईमेल से ही आवेदकों को कैरेक्टर सर्टिफिकेट मिल सकेगा.

गांव में ही खुलेगा आरटीपीएस काउंटर– बता दें कि 15 अगस्त के बाद बिहार के सभी पंचायतों में ही आरटीपीएस सेंटर खोलने की तैयारी कर रही है. इसके लिए सभी पंचायतों को फर्नीजर का सामान भी मुहैया करा दिया गया है. पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में अब लोगों को सर्टिफिकेट अप्लाई के लिए अंचल ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना होगा. बिहार में अभी तक ब्लॉक लेवल पर आरपीएस सेंटर स्थापित किए गए थे.

Also Read: Bihar News: बिहार में जनसंख्या नियंत्रण कानून की कोई जरुरत नहीं, सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान

Posted by: Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें