आदित्य मल्टीकॉम के सीए और बालू काेराबारी पर चार्जशीट दायर
अवैध बालू खनन कर सरकार को करोड़ों रुपये का राजस्व का नुकसान पहुंचाने के मामले में इडी ने मंगलवार काे दो आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है.
संवाददाता, पटना
अवैध बालू खनन कर सरकार को करोड़ों रुपये का राजस्व का नुकसान पहुंचाने के मामले में इडी ने मंगलवार काे दो आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. इडी ने इस बालू घाेटाले में पटना सिविल कोर्ट स्थित एक विशेष अदालत में आदित्य मल्टीकॉम के सीए जय नारायण गुप्ता और बालू माफिया अजय कुमार के खिलाफ चार्जशीट किया.
इन दाेनाें पर इडी ने पीएमएल एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. इडी ने जयनारायण गुप्ता काे नौ अक्तूबर काे काेलकाता से और अजय काे 28 सितंबर को धनबाद से गिरफ्तार किया था. आदित्य मल्टीकॉम के ठिकाने से इडी ने 35 लाख अनकाउंटेट कैश बरामद किये थे.खास बात यह है कि जय नारायण गुप्ता के काेलकाता स्थित परिसर से केंद्रीय एजेंसी के जांच अधिकारियों को वित्तीय अनियमितताओं में उनकी संलिप्तता के बारे में पुख्ता सुराग मिले थे.जय नारायण गुप्ता के आवासीय पता पर ही आदिल्य मल्टीकॉम का पता दिखाया गया है.बालू सिंडिकेट के जुड़े 12 लोगों काे इडी गिरफ्तार कर चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है