हाइवे के दोनों तरफ लगेगा चार्जिंग स्टेशन

हाइवे के दोनों तरफ लगेगा चार्जिंग स्टेशन

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 6:53 PM

लंबी दूरी की यात्रा के दौरान वाहन चालकों को होगी सुविधा – राज्य भर के विभिन्न पेट्रोल पंप सहित अन्य जगहों पर 360 से अधिक ईवी चार्जिंग की सुविधा मौजूद – परिवहन विभाग ने समीक्षा बैठक कर जिलों को भेजा दिशा-निर्देश प्रहलाद, पटना बिहार में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. परिवहन विभाग लोगों के बीच जागरूकता अभियान चला रही है कि लोग अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद करें. विभाग ने निर्णय लिया है कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर 10 से 15 किलोमीटर की एक निश्चित दूरी पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित किये जायेंगे, ताकि लंबी दूरी की यात्रा के दौरान ईवी वाहन मालिकों को असुविधा नहीं हो. साथ ही शहर के विभिन्न मार्गों, पेट्रोल पंपों, बस टर्मिनल, बस डिपो, स्कूल कॉलेज इत्यादि जगहों पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित किये जायेंगे.वर्तमान में राज्य के विभिन्न पेट्रोल पंप और अन्य जगहों पर 360 से अधिक ईवी चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध है. परिवहन विभाग ने समीक्षा बैठक कर जिलों को इस संबंध में दिशा-निर्देश भेजा हे. इस साल अंत तक 1000 इवी चार्जिंग स्टेशन लगाने का लक्ष्य बिहार में एक साल में 1000 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है. विभागीय अधिकारियों ने कहा कि विभिन्न जिलों के प्रमुख स्थानों पर प्राथमिकता के आधार पर चार्जिंग स्टेशन लगाये जायेंगे, ताकि इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को प्रोत्साहित किया जा सके. जिससे पर्यावरण को बेहतर बनाये रखने में सहायता मिलेगी. राज्य सरकार इसको लेकर तेजी से काम कर रही है. इस साल के अंत तक लक्ष्य को पूरा करने का निर्णय लिया गया है. सरकारी भवनों में लगेगा चार्जिंग स्टेशन बिहार के सभी सरकारी भवनों में चार्जिंग स्टेशन की सुविधा लोगों को मिलेगी. इसको लेकर विभागीय स्तर पर नीति का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि इसके लिए लोग आगे आये. सरकारी भवनों के अलावे निजी जगहों पर भी अगर कोई चार्जिंग स्टेशन शुरू करना चाहता है, तो उसके लिए भी नियमावली तैयार है. जिसके तहत उसे अनुदान भी मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version