पटना में शुरू हो गयी छठ महापर्व की तैयारी, घाटों पर तैनात होंगे विद्युत कर्मी, बनेंगे नौ कंट्रोल रुम

पटना के हर छठ घाट पर विद्युतकर्मियों की टीम तैनात रहेगी. इनमें सहायक अभियंता और जेई के साथ लाइन मैन शामिल होंगे जो सुबह और शाम की दो शिफ्ट में तैनात होंगे. ये घाट पर बिजली कनेक्शन से संबंधित किसी तरह की समस्या आने पर उसे तुरंत दूर करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2022 5:30 AM

पटना शहर में छठ महापर्व को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी क्रम में अब पेसू ने भी छठ घाटों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए शनिवार से तैयारी शुरु कर दी है. पूजा के अवसर पर सभी 105 छठ घाटों पर विद्युतकर्मियों की टीम तैनात रहेगी जबकि बिजली आपूर्ति को नियंत्रित करने के लिए नौ कंट्रोल रुम पेसु के अलग अलग क्षेत्रों में बनेंगे. इनमें एक मुख्यालय में जबकि अन्य पेसू के अलग अलग डिविजनोंं में स्थित होगा. पेसू के हर मंडल के कार्यपालक अभियंता अपने अपने क्षेत्र में स्थित छठ घाटों का बारी बारी से निरीक्षण करेंगे.

शुरू हो गया ट्रांसफार्मरों को चेक करने का काम

छठ घाट तक बिजली ले जाने के दौरान रास्ते में पड़ने वाले ट्रांसफार्मरों को चेक करने का काम भी शुरू हो गया है. जहां इनके मरम्मत की जरूरत है वहां मरम्मत कर उन्हें दुरुस्त किया जायेगा जबकि जहां नये ट्रांसफार्मर लगाने की जरूरत पड़ेगी वहां नये ट्रांसफार्मर भी लगाये जायेंगे. इसके लिए भी जरूरी काम शुरू कर दिए गए हैं.

कंट्रोल रुम में मौजूद रहेंगे कार्यपालक अभियंता

पटना के हर छठ घाट पर विद्युतकर्मियों की टीम तैनात रहेगी. इनमें सहायक अभियंता और जेई के साथ लाइन मैन शामिल होंगे जो सुबह और शाम की दो शिफ्ट में तैनात होंगे. ये घाट पर बिजली कनेक्शन से संबंधित किसी तरह की समस्या आने पर उसे तुरंत दूर करेंगे और बिजली आपूर्ति को जल्द से जल्द बहाल करेंगे. कंट्रोल रुम में संबंधित डिविजन के कार्यपालक अभियंता खुद मौजूद रहेंगे जो कहीं से आपदा की सूचना मिलने के साथ तुरंत उस क्षेत्र की बिजली आपूर्ति काट देंगे. इससे दुर्घटना आदि की स्थिति में अधिक क्षति से बचा जा सकेगा.

Also Read: लैंड फॉर जॉब स्कैम में तेजस्वी यादव तक पहुंची जांच की आंच, CBI ने निजी सचिव संजय यादव से की पूछताछ
नौ जगहों पर बनेंगे कंट्रोल रुम

  • पेसु मुख्यालय

  • जक्कनपुर पीएसएस

  • पीपापुल घाट, दानापुर

  • शाहपुर पुल घाट, दानापुर

  • पाटलिपुत्रा गेट नंबर 93

  • राजापुर पैंटालून के पास

  • एसके मेमोरियल

  • राष्ट्रीय महिला पीएसएस गुलजारबाग

  • मंगल तालाब, पटना सिटी

Next Article

Exit mobile version