तेज आंधी और बारिश में गिरी सीएचसी अस्पताल की दीवार
फुलवारीशरीफ. फुलवारीशरीफ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अस्पताल की बाहरी दीवार मंगलवार की देर शाम आंधी पानी में गिर पड़ी.
फुलवारीशरीफ. फुलवारीशरीफ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अस्पताल की बाहरी दीवार मंगलवार की देर शाम आंधी पानी में गिर पड़ी. अस्पताल की बाहरी दीवार (फाल्स सीलिंग ) गिरते ही कर्मचारियों के बीच भगदड़ मच गयी. अस्पताल के कर्मचारियों ने इसकी सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को दी. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है केवल वहां खड़ी एक एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गयी.
फुलवारीशरीफ में साल साल पूर्व बनाये गये सीएचसी अस्पताल का भवन हवा के झोंकों को बर्दास्त नहीं कर पा रहा है. तेज हवा में अस्पताल की फाल्स सिलिंग निमार्ण के एक साल बाद ही गिरने लगी हद तो तब हो गयी जब मंगलवार की रात आयी आंधी में भवन की नींव से जुड़ी बाहरी दिवारी ही गिर गयी. इससे वहां मौजूद कर्मचारियों में अफरातफरी का माहौल हो गया. एक घंटे बाद आंधी और बारिश थमी तब लोगों ने राहत की सांस ली.
बताते चलें की फुलवारीशरीफ सीएचसी का चार मंजिला भवन 6 करोड़ की लागत से वर्ष 2018 में बन कर तैयार हुआ. प्रखंड की पूरी स्वास्थ्य सेवा यहां से संचालित होती है. निमार्ण के एक साल के बाद ही भवन अपने निमार्ण की कहानी कहने लगी जब गर्मी में भवन के कई हिस्सों का फाल्स सिलिंग अचानक से टूट टूट कर गिरने लगा था. इस संबंध में सीएससी प्रभारी डाॅक्टर चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य सेवा के लिए भवन का निमार्ण कार्य बीएमएसआइपीएल नाम की कंपनी करती है. भवन के निमार्ण 6 करोड़ की लागत से हुआ था. फाल्स सिलिंग और दीवारी टूटने की जानकारी से विभाग को अवगत करा दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है