13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar में आज से सस्ती बिजली, महंगा सफर, जानें किसानों को कहां मिली राहत

Bihar में आज से सफर महंगा हो गया है. टोल टैक्स में बढोतरी हो गयी है. वैसे बिजली का बिल में सरकार ने थोड़ी राहत दी है. खासकर किसानों को अब चार बार ही बिल भरना होगा.

पटना. सोमवार से राज्य में बिजली बिल 15 पैसे प्रति यूनिट कम हो जायेगा वहीं टोल टैक्स बीस रुपये तक बढ़ जायेगा. बिहार विद्युत विनियामक आयोग द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए घोषित बिजली दर एक अप्रैल 2024 से पूरे बिहार में लागू हो रही है. इसके लागू होने से न सिर्फ सभी श्रेणियों के बिजली उपभोक्ताओं के बिजली बिल में 15 पैसे प्रति यूनिट की कमी आयेगी, बल्कि किसानों को मासिक की जगह अब साल में चार बिजली बिल ही मिलेगा. विनियामक आयोग ने कृषि उपभोक्ताओं के लिए फसल कटाई चक्र के अनुसार बिजली बिल जेनरेट किये जाने का प्रस्ताव स्वीकार किया था, जिसे कंपनियां एक अप्रैल से लागू करने जा रही है. नये वित्तीय वर्ष में होम स्टे प्रतिष्ठानों को भी घरेलू श्रेणी की दरों पर बिजली उपलब्ध करायी जायेगी.

स्ट्रीट लाइट का फिक्स रेंट भी घटा

आपूर्ति कंपनियों ने बताया कि एक अप्रैल से मीटर रहित स्ट्रीट लाइट श्रेणी में फिक्स चार्ज 7500 रुपये किलोवाट प्रति माह से घट कर 4250 रुपये किलोवाट प्रति माह हो जायेगा. अन्य श्रेणियों में फिक्स चार्ज यथावत रहेंगे. बिजली बिल में एचटीएसएस के 132केवी/220केवी, एचटीआइएस 400 केवी और एचटीएस 400 केवी की नयी उपभोक्ता श्रेणियां जुड़ेंगी. ऑक्सीजन गैस निर्माताओं के लिए लोड फैक्टर प्रोत्साहन की मौजूदा सीमा 75 फीसदी से घटा कर 70 फीसदी हो जायेगी.

Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला

टोल टैक्स में पांच से 20 रुपये तक की बढ़ोतरी

राज्य में एक अप्रैल से सभी टोल प्लाजा पर टोल टैक्स के रूप में पांच से बीस रुपये अधिक देने होंगे. वर्तमान टोल टैक्स में करीब 2.6 फीसदी की बढ़ोतरी की गयी है. इस नयी दर को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. एनएचएआइ के परियोजना कार्यान्वयन इकाई के परियोजना निदेशक ने पत्र जारी कर सभी टोल प्लाजा पर नयी दरों से टोल टैक्स की वसूली का निर्देश दिया है. पटना के बख्तियारपुर टोल प्लाजा पर फिलहाल कार, जीप, वैन समेत अन्य छोटे वाहन का टोल टैक्स 130 रुपये लगता है. हल्के व्यावसायिक वाहनों और मिनी बसों का टैक्स 200 रुपये लगता है. बस, ट्रक और छह चक्का वाले वाहनों का 400 रुयेए लगता है. इससे अधिक चक्का वाले वाहनों का 605 रुपये लगता है. इन दरों में 2.6 फीसदी की बढ़ोतरी हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें