पटना. साइबर बदमाशों ने जज, कारोबारी सहित 13 लोगों से 36.40 लाख रुपये की ठगी कर ली. गर्दनीबाग निवासी श्रीशेंदु बैनर्जी से साइबर बदमाशों ने 21.54 लाख की ठगी कर ली. श्रीशेंदु को व्हाट्सएप पर शेयर ट्रेडिंग के ग्रुप इंडियन इक्विटी वेल्थ रूल्स इश्यु से जोड़ा गया. इसके बाद पैसा निवेश करने पर पांच गुना मुनाफा का झांसा दिया गया. वे उन लोगों के झांसे में आ गये और लाखों रुपये गंवा बैठे.
जज से कर ली 1.10 लाख की ठगी : सस्ते दाम पर फर्नीचर बेचने का झांसा देकर साइबर बदमाशों ने एक जज से 1.10 लाख की ठगी कर ली. बदमाशों ने सीआरपीएफ का अधिकारी बता कर अपना फर्नीचर बेचने की जानकारी दी. इसके बाद फर्नीचर देने के नाम पर 1.10 लाख की ठगी कर ली.
गैस कनेक्शन कटने का झांसा देकर की एक लाख की ठगी : आलमगंज निवासी प्रशांत कुमार वर्मा को गैस का कनेक्शन काटने का डर दिखाया और रिमोट एक्सेस एप इंस्टॉल करवा दिया. इसके बाद खाते से एक लाख रुपये की निकासी कर ली.
वहीं रामकृष्णा नगर निवासी प्रशांत कुमार के खाते से 5.62 लाख व पत्रकार नगर निवासी पुष्प रंजन 3.50 लाख की ठगी कर ली. इसके अलावा बिजली कटने का भय दिखा कर साइबर बदमाशों ने तीन लोगों से 1.86 लाख रुपये की ठगी कर ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है