मोबाइल पर लिंक भेज लैब प्रबंधक से ठगे पांच हजार रुपये
लखीबाग रोड स्थित एक लैब प्रबंधक को झांसा में लेते हुए साइबर बदमाशों ने उससे पांच हजार की ठगी कर ली.
मसौढ़ी. नगर के लखीबाग रोड स्थित एक लैब प्रबंधक को झांसा में लेते हुए साइबर बदमाशों ने उससे पांच हजार की ठगी कर ली. बाद में लैब प्रबंधक सह थाना के बसौर निवासी गजेन्द्र ठाकुर ने अज्ञात साइबर बदमाश के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. इधर पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि लैब प्रबंधक को किसी ने फोन कर बताया कि हम सीआरपीएफ के जवान हैं और दो दर्जन साथियों के साथ मसौढ़ी में चुनाव कराने आये हैं. सभी का ब्लड सैंपल लेकर जांच करना है. इधर एक साथ इतनी जांच मिलने की सूचना पर लैब प्रबंधक गजेन्द्र ठाकुर उसका हर शर्त मान लिया. फोन करने वाले ने गजेन्द्र को बताया कि एडवांस के तौर पर पांच हजार रुपये ऑनलाइन भेज दिया हूं, मोबाइल देख लें. साथ ही रविवार को मसौढ़ी स्थित बडामिल आकर सैंपल लेने की बात कह फोन काट दिया. इधर, गजेन्द्र ठाकुर मोबाइल पर भेजे गये लिंक को जैसे खोला उसी वक्त उसके खाते में रहे कुल पांच हजार रुपये गायब हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है