कोटा में पढ़नेवाले बेटे की गिरफ्तारी का झांसा देकर 2.1 लाख रुपये ठगे
Patna News : पत्रकार नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली ममता कुमारी से साइबर शातिर ने बेटे की गिरफ्तारी का झांसा देकर 2.1 लाख रुपये की ठगी की है.
संवाददाता, पटना
पत्रकार नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली ममता कुमारी से साइबर शातिर ने बेटे की गिरफ्तारी का झांसा देकर 2.1 लाख रुपये की ठगी की है. इस संबंध में उन्होंने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी है. ममता का बेटा कोटा में इंजीनियरिंग का पढ़ाई कर रहा है. रविवार की देर शाम को उनके वाट्सएप पर कॉल आया. कॉल करने वाले ने कहा कि वह राजस्थान पुलिस से बोल रहा है. बेटा आयुष कोटा में पढ़ाई करता है. ममता के हां बोलते ही शातिर ने कहा कि वह गिरफ्तार हो गया है. गैरकानूनी काम कर रहा था, जिसके तहत उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद ममता ने कॉल कट कर बेटे को फोन लगाया, लेकिन उसने जब नहीं उठाया, तो फिर उसी शातिर को वाट्सएप कॉल कर दिया. इसके बाद शातिर ने एक युवक की रोने की आवाज सुनायी. शातिर ने कहा कि अगर इसे छुड़ाना चाहती हो, तो दो लाख रुपये भेजना होगा, नहीं तो यह जेल जायेगा. इसके बाद ममता ने अपने खाते से पहले दस हजार रुपये भेजकर शातिर से कन्फर्म किया. बाद में दो अलग-अलग खाते से दो लाख रुपये भेज दिये. पैसे भेजने के बाद शातिर ने कॉल कट कर ब्लॉक कर दिया. इसके बाद जब ममता ने बेटे को फोन को लगाया, तो उसने फिर नहीं उठाया. कुछ देर बाद जब बेटे ने कॉल किया, तो उसने कहा कि वह क्लास में था. इसके बाद महिला को पता चला कि उससे साइबर शातिर ने ठगी की है. बेटे ने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी. एटीएम कार्ड बदल कर निकाल लिये 20 हजार पटना. गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के महावीर नगर रोड नंबर-10 के रहने वाले शैलेंद्र कुमार का एटीएम कार्ड बदल शातिरों ने 20 हजार रुपये की निकासी कर ली. घटना रविवार दोपहर एक बजे की है, जब शैलेंद्र कुमार अनीसाबाद पेट्रोल पंप के आगे स्थित बैंक ऑफ इंडिया एटीएम में पैसे निकालने गये थे. तभी दूसरे व्यक्ति ने अंदर घुसकर धोखे से एटीएम बदल अपना एटीएम दे दिया. थोड़ी देर बाद पता चला कि यह वह उनका एटीएम नहीं है. इसी बीच ठगी करने वाला फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है