एजेंसी दिलाने के नाम पर 3.20 लाख रुपये की ठगी
साइबर शातिरों ने कंकड़बाग डॉक्टर कॉलोनी के रहने वाले अभिमन्यु कुमार से एजेंसी दिलाने के नाम पर 3.20 लाख रुपये की ठगी की है
संवाददाता, पटना
साइबर शातिरों ने कंकड़बाग डॉक्टर कॉलोनी के रहने वाले अभिमन्यु कुमार से एजेंसी दिलाने के नाम पर 3.20 लाख रुपये की ठगी की है. इस संबंध में पीड़ित नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी है. अभिमन्यु ने बताया कि वह सीमेंट की बड़ी कंपनी का एजेंसी लेने के लिए गुगल पर सर्च कर रहे थे. इसी दौरान एक वेबसाइट पर कंपनी के बारे में उन्हें जानकारी मिली और एजेंसी लेने के संबंध में संपर्क करने के लिये नंबर दिया था. दिये गये नंबर पर युवक ने कॉल लगाया. पहली बार जब युवक ने कॉल लगाया तो किसी ने रिसिव नहीं किया. कुछ घंटे बाद एक अंजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले शख्स ने अपने आप को कंपनी का कर्मचारी बता एजेंसी लेने के संबंध में बताने लगा.डॉक्यूमेंट और रजिस्ट्रेशन के नाम पर मांग लिया ओटीपी
शातिर ने युवक को झांसे में लेने के लिए पहले कंपनी के बारे में जानकारी दी. इसके बाद क्या डॉक्यूमेंट लगेगा और रजिस्ट्रेशन कराने में कितना पैसा लगेगा इसके बारे में बताया. शातिर के कहेनुसार युवक ने पहले सारा डॉक्यूमेंट भेजा. इसके बाद एजेंसी के रजिस्ट्रेशन के लिए सारी जानकारी ली और इसी दौरान ओटीपी मांग लिया. जैसे ही अभिमन्यु ने ओटीपी दिया उनके खाते से सात बार में अलग-अलग खातों में 3.20 लाख रुपये ट्रांसफर हो गया. इस बात की जानकारी उन्हें तब हुई जब वह अगले दिन किसी को पैसा ट्रांसफर कर रहे थे. जब उन्होंने अकाउंट चेक किया तो देखा कि उनके खाते से पैसा ट्रांसफर हुआ है. इसके बाद उन्होंने बैंक में फ्रॉड के संबंध में एक आवेदन दिया और साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है