निवेश में मुनाफा का झांसा देकर 15 लाख रुपये की ठगी
साइबर ठगी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. शातिरों ने कुल 16 लोगों से ठगी की है. निवेश में मुनाफा का झांसा दे 15 लाख ठग लिया
– बहन से शादी कराने का वादा कर ठग लिया 8.60 लाख रुपये की ठगी – मुंबई साइबर सेल का अधिकारी बन युवक से चार लाख रुपये की ठगी पटना. साइबर ठगी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. शातिरों ने कुल 16 लोगों से ठगी की है. निवेश में मुनाफा का झांसा दे 15 लाख ठग लिया. श्रीकृष्णपुरी के रहने वाले कुमार देवांशु को टेलीग्राम पर ऋचा नाम की युवती से जान पहचान हुई. युवती उनसे दोस्ती की और उन्हें विदेशी मुद्रा में निवेश करने पर मुनाफा मिलने का झांसा दिया. युवती उनसे और उनके परिजनों से भी वीडियो कॉल पर बात करने लगी. इस तरह शातिर ने उनसे 15 लाख की ठगी कर ली. अब उक्त युवती ने अपना नंबर बंद कर लिया है. वहीं बाढ़ की रहने वाली एक महिला को एक युवक बार बार फोन करता था और कहता था कि उनकी बहन से शादी करना चाहता है. इस तरह दोनों के बीच बात होने लगी. वह उनकी बहन को सोने और डायमंड का गिफ्ट भेजने का झांसा दिया. दो तीन दिन के बाद उनके मोबाइल पर मुंबई क्राइम ब्रांच के फर्जी अधिकारी का फोन आया और कहा कि आपका कुरियर जब्त कर लिया गया है. इसके बाद केस में फंसा देने का झांसा देकर शातिर ने उनसे 8.60 लाख की ठगी कर ली. सुल्तानगंज के रहने वाले आशीष कुमार लाल से शातिरों ने 4 लाख की ठगी कर ली. आशीष को शातिर ने फोन किया और कहा कि आपका एक पार्सल आया है जिसे मुंबई साइबर सेल को दे दिया गया है. इसके बाद मुंबई साइबर सेल का अधिकारी उन्हें फोन कर जेल भेजने की धमकी दी और उनसे चार लाख रुपया ठग लिया. छह लोगों से बिजली काटने के नाम पर लाखों रुपये की निकासी सबसे अधिक छह लोगों को बिजली कटने का भय दिखा ठगी हुई है. सभी मामले पटना साइबर थाना में दर्ज किए गए हैं. मनीष कुमार रामकृष्ण नगर के रहने वाले हैं. उन्होंने स्मार्ट बिजली मीटर लगवाने के लिए आवेदन दिया था. इसके बाद उनके मोबाइल पर शातिर का फोन आया और कहा कि आपके यहां दीपा कुमारी के नाम से बिजली मीटर लगना है. शातिर उन्हें एक लिंक भेजकर एक एप इंस्टॉल करने कहा. उन्होंने जैसे ही ऐसा किया उनका मोबाइल हैक हो गया और उनके खाता से 8.36 लाख की निकासी कर लिया. आलमगंज के रहने वाले किशन कुमार से बिजली अधिकारी बनकर शातिर ने ठगी की है. किशन को फोन कर शातिर ने कहा कि आपका स्मार्ट मीटर अपडेट नहीं हुआ है. लिंक भेजकर उस पर 10 रुपया रिचार्ज करने को कहा. उन्होंने जैसे ही ऐसा किया उनके खाता से 95 हजार की निकासी हो गयी. आनंद रंजन खेमनीचक में रहते हैं. शातिर बिजली अधिकारी बनकर उन्हें फोन किया. इसके बाद उन्हें उनका कंज्यूमर आइडी बताया और कहा कि आपका स्मार्ट मीटर अपडेट करना होगा. इसके बाद उन्हें एक लिंक भेजकर उनके खाता से दो बार में 41 हजार की ठगी कर ली. राजापुर के रहने वाले कृष्णकांत मोदी को भी शातिरों ने बिजली कटने का झांसा दिया और उनसे 50 हजार की ठगी कर ली. इसी तरह शातिरों ने कृष्णकांत कुमार से 99 हजार की ठगी कर ली. खेमनीचक के अजीत कुमार वर्मा को शातिर ने बिजली मीटर अपडेट करने के लिए लिंक भेजा और उनके खाता से 92 हजार की ठगी कर ली. दोस्त की आवाज में फोन कर ठग लिया 1.90 लाख साइबर शातिर गर्दनीबाग के रहने वाले अंश सिन्हा के पिता से 1.90 लाख की ठगी कर ली. शातिर ने उनके पिता को उनका दोस्त बनकर फोन किया और कहा कि उनके पिता अस्पताल में हैं और इलाज में कुछ पैसे की जरूरत है. शातिर उन्हें आवाज बदलकर फोन किया इस कारण वे झांसे में आ गए. शातिर उनसे 1.90 लाख की ठगी कर ली. पांच घंटे तक रखा डिजिटल अरेस्ट और ठग लिया 47 हजार कोतवाली थाना के गोरिया टोली के रहने वाले रौशन कुमार को शातिरों ने पांच घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा. शातिर पहले उन्हें फोन कर धमकाया कि वह मुंबई क्राइम ब्रांच से बोल रहा है. इसके बाद कहा कि आपका नाम नरेश गोयल केस में आया है. मामला मनी लांड्रिंग का है. इसके बाद शातिर उन्हें पांच घंटे तक वीडियो कॉल कर डिजिटल अरेस्ट रखा और उनसे 47 हजार रुपया ठग लिया. वहीं, आईजीआईएमएस की डॉ वर्षा वर्गिश को झांसा देकर शातिरों ने उनसे ठगी कर ली. उन्होंने अपनी बच्ची के पर्सनालटी डेवलपमेंट के एक ऑनलाइन कोर्स चलाने वाली कंपनी से संपर्क किया. इसके एवज में उन्होंने 9 हजार रुपया पे भी किया. तब कहा गया कि आपको हर महीने करीब चार हजार रुपया दिया जाएगा. वर्षा को बिना बताए जालसाजों ने बजाज फाइनेंस से उन्हें 54 हजार का लोन करा दिया. इसी तरह एम्स की नर्स मृणाली विक्की से शातिर 18 हजार की ठगी कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है