बिजली बिल में रियायत देने के नाम पर 3.29 लाख रुपये की ठगी
शातिर ने बोरिंग रोड के रहने वाले काशीनाथ को फोन किया और खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताया.
पटना. शातिर ने बोरिंग रोड के रहने वाले काशीनाथ को फोन किया और खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताया. उसने कहा कि मुख्यमंत्री बिजली बिल राहत योजना के तहत आपको बिजली के बिल पर 100 रुपये की रियायत दी जायेगी. काशीनाथ शातिर के झांसे में आ गये. शातिर ने उन्हें एक लिंक भेजा और उस पर 13 रुपये का रिचार्ज करने को कहा. उन्होंने जैसे ही लिंक भी क्लिक किया उनका मोबाइल हैक हो गया और उनके खाता से 3.29 लाख रुपये की निकासी हो गयी. वहीं करौटा के रहने वाले राहुल कुमार से साइबर ठग बिजली अधिकारी बन 84 हजार की ठगी कर ली. फतुहा के भोला राम से बिजली अधिकारी बनकर शातिर 40 हजार ठग लिये. फुलवारीशरीफ के सौरभ कुमार को बिजली मीटर अपडेट करने का झांसा देकर 33 हजार 500 रुपये ठग लिये. दानापुर की अनीता कुमारी से शातिर बिजली अधिकारी बन 43 हजार 500 की ठगी कर ली. ट्रेडिंग में मुनाफा का झांसा दे अधिवक्ता से कर लिया ठगी : संजय कुमार राजीव नगर में रहते हैं. शातिर युवती कृति गुप्ता ने उन्हें शेयर में मुनाफा का झांसा दिया. उन्हें कहा गया कि शेयर में पैसा लगाने पर 800 परसेंट का मुनाफा होगा. संजय ने लाखों रुपये निवेश कर दिये. अब वे पैसे निकालने की कोशिश कर रहे हैं, तो उनसे और पैसे मांगे जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है