फुलवारीशरीफ . सोमवार को पुनपुन सुरक्षा बांध पर रेलवे क्रॉसिंग के पश्चिम एक ट्रांसफार्मर फटने से झुलसी यशोदा देवी की मौत हो गयी थी. जबकि उनकी बेटी जख्मी सरिता देवी का इलाज अभी भी कंकड़बाग के निजी हॉस्पिटल में चल रहा है. वहीं उसी घर की एक छोटी बच्ची अंजली कुमारी का इलाज भी चल रहा है. सरिता देवी की हालत नाजुक बतायी जा रही है जबकि अंजलि की हालत खतरे से बाहर है. पूर्व सांसद रामकृपाल यादव भी अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की मृतक के बेटे राजेश कुमार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. श्री यादव ने मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने पटना के जिलाधिकारी से फोन पर बात कर घायल के इलाज के लिए पूरी व्यवस्था सरकारी स्तर पर करवाने की मांग की. इधर बिजली विभाग ने परसा बाजार थाने में मृतका के बेटे राजेश को चार लाख चेक सौंपा. इसके अलावा जिला प्रशासन की तरफ से प्रखंड स्तर पर 20,000 भी दिया गया. इस मौके पर विधायक गोपाल रविदास, पटना सदर डीएसपी टू सत्यकाम, परसा बाजार थानाध्यक्ष मेनका रानी, फुलवारीशरीफ बीडीओ विजय कुमार मिश्रा, सीओ सुनील कुमार स्थानीय माले राजद नेता और बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है