ज्वेलरी दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था व सीसीटीवी की अधिकारियों ने की जांच

पूर्णिया में तनिष्क शोरूम से शुक्रवार को गन पॉइंट पर दो करोड़ की लूट के बाद पटना पुलिस अलर्ट मोड में आ गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 12:58 AM

संवाददाता, पटना

पूर्णिया में तनिष्क शोरूम से शुक्रवार को गन पॉइंट पर दो करोड़ की लूट के बाद पटना पुलिस अलर्ट मोड में आ गयी है. शनिवार को एसएसपी राजीव मिश्रा के निर्देश के बाद जिले के सभी पुलिस अधिकारियों व थानेदारों ने अपने क्षेत्र में पड़ने वाली ज्वेलरी दुकानदारों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. कोतवाली इंस्पेक्टर और लॉ एंड ऑर्डर एसडीपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने क्षेत्र के कई ज्वेलरी शॉप का निरीक्षण किया और वहां की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी व अन्य तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान दुकानों में तैनात सुरक्षाकर्मियों से डेमो भी लिया. यही नहीं शॉप में काम कर रहे स्टाफ का वैरिफिकेशन भी किया. सीसीटीवी कैमरे, आर्म्स, गार्ड, कर्मचारी और दुकान में सुरक्षा से संबंधित क्या व्यवस्था है, इसकी पड़ताल की.

सुरक्षा व्यवस्था की रिपोर्ट एसएसपी को करेंगे सबमिट : डीएसपी ने बताया कि विशेष अलर्ट है. एसएसपी की ओर से सुरक्षा ऑडिट के लिए सीनियर पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है. थानेदारों को भी निर्देश दिया गया है और अपने क्षेत्र में कितने ज्वेलरी दुकानदार हैं उनमें कौन-कौन से स्टाफ और गार्ड, सीसीटीवी आदि की क्या व्यवस्था है. इसकी रिपोर्ट एसपी को देंगे और एसपी रिपोर्ट की जांच कर उसे एसएसपी को सबमिट करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version