चेतन आनंद एनडीए में दरार डाल रहे हैं: चिराग

तीन साल बाद चिराग,अपनी मां और अन्य परिजनों के साथ लोजपा कार्यालय एक व्हीलर रोड पहुंचे और पूजा-हवन में हुए शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 1:26 AM
an image

तीन साल बाद चिराग,अपनी मां और अन्य परिजनों के साथ लोजपा कार्यालय एक व्हीलर रोड पहुंचे और पूजा-हवन में हुए शामिल

संवाददाता,पटना

आनंद मोहन बनाम चिराग पासवान विवाद कम होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है.पूर्व सांसद आनंद मोहन और उनके विधायक पुत्र चेतन आनंद के बयान पर बुधवार को पटना में लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने खुद प्रतिक्रिया दी.उन्होंने कहा कि राजद से विधायक का चुनाव जीते चेतन आनंद के बयान से स्पष्ट है कि उनकी प्राथमिकता एनडीए को मजबूत करने के बजाय उसमें दरार डालने की है.बयान से लगता है कि वो अभी भी अपने पुराने राजनीतिक ””””””””गुरुजनों”””””””” की विरासत को सहेज कर महागठबंधन की विचारधारा को परोक्ष रूप से समर्थन दे रहे हैं.उन्होंने चेतन आनंद से पूछा है कि पहले तो यह बताएं कि आप यह प्रश्न एनडीए के सदस्य के रूप में पूछ रहे हैं या महागठबंधन के प्रवक्ता के रूप में? इससे पहले चिराग ने तीन साल बाद लोजपा के पुराने कार्यालय और लोजपा (रा) के नये आवंटित कार्यालय एक व्हीलर रोड में अपनी मां रीना पासवान और पूरे परिवार के साथ प्रवेश किया और पूजा हवन में शामिल हुये.इस मौके पर रीना पासवान ने कहा कि कभी अपने पति के साथ वो यहां आती थीं, आज पुत्र के साथ पुनः इस कार्यालय में आना मेरे लिए भावुक क्षण है.मौके पर सांसद अरुण भारती, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी,संसदीय बोर्ड अध्यक्ष हुलास पांडेय और मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version