Chhapra firing: छपरा फायरिंग पर बोले तेजस्वी यादव, दिख रही है हार की बौखलाहट

Chhapra firing: सारण सीट पर मतदान के एक दिन बाद छपरा में हुई फायरिंग पर तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के लोगों के अंदर हार की बौखलाहट दिख रही है. प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

By Ashish Jha | May 21, 2024 12:38 PM

Chhapra firing: छपरा. छपरा में वोटिंग के बाद हुई चुनावी हिंसा को लेकर सियासत शुरू हो गई है. राजद नेता ने इस घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेवार बताया है और कहा है कि हार की बौखलाहट में कुछ लोग इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन होना चाहिए. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव में हिंसा की कोई जगह नहीं होनी चाहिए.

जनता कर रही है इंसाफ, बीजेपी साफ

तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रशासन के लोगों से मेरी बात हुई है. दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है और दो लोग फरार हैं. प्रशासन के लोगों ने मुझे आस्वस्त किया है कि शाम तक जो बाकी के दो लोग फरार हैं उनको भी पकड़ लिया जाएगा. कुछ लोग हैं जो हार की बौखलाहट में इस तरह का काम करते हैं. चुनाव में ऐसी चीजों की कोई जगह नहीं है, प्रशासन के लोगों को इसे देखना चाहिए. तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता कर रही है इंसाफ, बीजेपी साफ.

हम लोग तो चाहते हैं कि अच्छे माहौल में चुनाव हो

तेजस्वी ने कहा है कि चुनावी हिंसा में तीन लोगों को गोली लगने की बात सामने आ रही है. दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक शख्स को इलाज चल रहा है. हम लोग तो चाहते हैं कि अच्छे माहौल में चुनाव हो, लेकिन पिछले दिनों मुंगेर में भी हमारे प्रत्याशी की गाड़ियों को तोड़ा गया. मुंगेर में क्या हुआ सभी लोग अच्छी तरह से जानते हैं. कभी-कभी हार की बौखलाटल में इस तरह के काम को अंजाम दिया जाता है.

Also Read: Bihar: कटिहार में ट्रक और ऑटो के बीच भीषण टक्कर, दो की मौत

मोदी केवल गाली देने आते हैं बिहार

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी साफ हो रही है क्योंकि एक भी एजेंडे पर उन्होंने काम नहीं किया. नौकरी, रोजगार या बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात हो, न कारखाने लगे और ना ही निवेश आया ऐसे में बिहार के लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. प्रधानमंत्री के दौरे पर तेजस्वी ने कहा कि उनके पास और कोई काम नहीं बचा है. सिर्फ लालू प्रसाद और तेजस्वी को गाली देने के लिए बिहार आते हैं.

Next Article

Exit mobile version