13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath 2024: पटना में सजा छठ का बाजार, महंगाई पर आस्था भारी, 20 फीसदी तक का इजाफा

chhath 2024 चना दाल पिछले साल 85 रुपये प्रति किलो था. इस बार इसकी कीमत 110 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. जबकि घी में 50 रुपये प्रति किलो की तेजी आयी है. बाजार में इस समय ब्रांडेड घी 620 से 750 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है.

chhath 2024 छठ महापर्व का धार्मिक अनुष्ठान मंगलवार से नहाय-खाय से शुरू हो रहा है. महंगाई का असर छठ व्रत पर देखने को मिल रहा है. पिछले साल की तुलना में इस बार छठव्रतियों को 20 फीसदी अधिक खर्च करना पड़ेगा. किराना दुकानदारों ने छठ महापर्व के लिए खासकर मध्य प्रदेश से गेहूं और भागलपुर, सीतामढ़ उत्तर प्रदेश (मुजफ्फरनगर , हापुड़ और सहारनपुर) से गुड़ मंगाया है.

बाजार में एमपी गेहूं 40 से 48 रुपये प्रति किला बिक रहा है. जबकि भागलपुर, सीतामढ़ और उत्तर प्रदेश (मुजफ्फरनगर , हापुड़ और सहारनपुर) का गुड़ 50 रुपये से 55 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. बिहार खुदरा विक्रेता महासंघ के महासचिव रमेश चंद्र तलरेजा ने बताया कि बाजार में 50 फीसदी गुड़ उत्तर प्रदेश का है. वहीं 50 फीसदी हिस्सेदारी भागलपुर और सीतामढ़ी का है, जो लगभग 50 रुपये प्रति किलो है.

अरवा चावल 40 रुपये प्रति किलो, कतरनी 70 रुपये प्रति किलो, बासमती चावल 80 से 90 रुपये प्रति किलो है. वहीं चना दाल 110 रुपये प्रति किला है. सेंधा नमक की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. मीठापुर स्थित मां दुर्गा भंडार के राकेश कुमार ने बताया कि इस बार चना दल में तेजी है. चना दाल पिछले साल 85 रुपये प्रति किलो था. इस बार इसकी कीमत 110 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. जबकि घी में 50 रुपये प्रति किलो की तेजी आयी है. बाजार में इस समय ब्रांडेड घी 620 से 750 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है.

आइटम – वर्ष 2023 @ 2024
गूेंहू35- 4040- 48
गुड़ 45 @ 50
चना दाल85@110
सेंधा नमक 100 @ 100
बासमती चावल 80-90 @ 80- 90
कतरनी चावल 70 @ 70
नारियल पानी वाला 25- 30 @ 35- 50
गरी गोला 250 @ 300
छोहाड़ा 400 @ 400
किशमिश 250 @ 300
काजू 800@ 1000
कागजी बादाम700 @ 800
ब्रांडेड घी 600- 700 @ 620 – 750
सरसों तेल130- 160 @ 160- 190
रिफाइन तेल 120- 140 @ 140- 165

शुद्धता के साथ यहां होगा गेंहू की पिसाई

छठव्रतियों की सुविधा के मद्देनजर पीरमुहानी में गेंहू की पिसाई के लिए दुकानदारों ने विशेष व्यवस्था की है. दुकानदार राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को छठव्रत के लिए गेंहू की पिसाई दोपहर तीन बजे से शुरू होगी. इसके पहले दुकान और मशीन की साफ- सफाई काफी शुद्धता से की जायेगी. वहीं जो लोग आटा खरीदना चाहते हैं उन्हें 60 -70 रुपये प्रति किलो के भाव से उपलब्ध रहेगा.

पटना में सजा छठ का बाजार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें