Loading election data...

देर शाम तक जाम में फंसे रहे छठ व्रती खतरनाक घाटों पर भी दिया अर्घ

शहर के दीघा इलाके के छठ घाटों पर अर्घ देने के बाद घर लौटते छठ व्रतियों को जाम के कारण घाट से गंगा पथ पर पहुंचना काफी मुश्किल हो गया. हर तरफ रेंगती हुई गाड़ियां व उड़ते धूल से परेशान लोग रहे. शाम 5.43 बजे से जाम लगना शुरू हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2024 11:55 PM

लाइफ रिपोर्टर @ पटना

शहर के दीघा इलाके के छठ घाटों पर अर्घ देने के बाद घर लौटते छठ व्रतियों को जाम के कारण घाट से गंगा पथ पर पहुंचना काफी मुश्किल हो गया. हर तरफ रेंगती हुई गाड़ियां व उड़ते धूल से परेशान लोग रहे. शाम 5.43 बजे से जाम लगना शुरू हो गया. इससे पैदल जाने वाले लोगों को भी परेशानी हुई. बालू होेने से कई गाड़ियां भी फंसती रही. घाट नंबर 93 के पास बनी छठ मां की प्रतिमा के सामने भी गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी.

खतरनाक घाट पर भी दिया अर्घ : घाट नंबर 93 के पास निगम की ओर से जगह-जगह खतरनाक घाट का बैनर भी लगाया गया था. इसे नजरअंदाज करते हुए लोग नदी किनारे पंहुचकर शाम 6 बजे तक अर्घ दिया. जबकि, शाम 7 बजे तक बच्चे पानी में डुबकी लगाते रहे. इस ओर पानी में बैरिकेडिंग भी नहीं की गई थी. न ही कोई व्यवस्था.

Next Article

Exit mobile version