Chhath Puja 2020 Bihar News : सीएम हाउस में हो रहा छठ व्रत, राबड़ी देवी पिछले तीन साल से नहीं कर रही पूजा

Chhath Puja 2020 Bihar Hindi News Update कोरोना संकट के बावजूद हर बार की तरह इस बार भी छठ पूजा आम और खास लोग धूमधाम से मना रहे हैं. इसी के तहत मुख्यमंत्री आवास, सत्ता पक्ष सहित विपक्षी नेताओं के यहां श्रद्धा और भक्ति से छठ पूजा का आयोजन किया गया है. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इसका शुभारंभ बुधवार को ही नहाय-खाय से हो चुका है. मुख्यमंत्री आवास पर भी इस बार छठ पूजा की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2020 9:43 PM

Chhath Puja 2020 Bihar Hindi News Update कोरोना संकट के बावजूद हर बार की तरह इस बार भी छठ पूजा आम और खास लोग धूमधाम से मना रहे हैं. इसी के तहत मुख्यमंत्री आवास, सत्ता पक्ष सहित विपक्षी नेताओं के यहां श्रद्धा और भक्ति से छठ पूजा का आयोजन किया गया है. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इसका शुभारंभ बुधवार को ही नहाय-खाय से हो चुका है. मुख्यमंत्री आवास पर भी इस बार छठ पूजा की जा रही है.

सीएम हाउस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भाभी छठ व्रत करती हैं. वो इस बार भी छठ पर्व कर रही हैं. आवास परिसर में बने छोटे तालाब में वो अर्घ्य देंगी. उपमुख्यमंत्री रेणु देवी अपने पैतृक आवास बेतिया में छठ पूजा कर रही हैं. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के यहां इस बार छठ पूजा नहीं हो रहा है. पूर्व में पूरी श्रद्धा एवं पारंपरिक तरीके से छठ पर्व करने वाली राबड़ी देवी पिछले तीन साल से पूजा नहीं कर रही हैं.

उधर, सरकार के वरिष्ठ मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव की पत्नी सुपौल स्थित पैतृक घर में छठ पूजा करती हैं. पटना स्थित आवास पर मंत्री अशोक चौधरी की पत्नी, पैतृक घर पर पूर्व मंत्री संजय कुमार झा की मां इस बार छठ व्रत कर रही हैं. वहीं, भाजपा नेताओं में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. संजय जायसवाल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, मंत्री मंगल पांडेय, पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव, प्रेम कुमार के यहां भी छठ पूजा हो रही है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा के पैतृक आवास पर छठ पूजा का अायोजन किया जाता है. मंत्री शीला कुमारी ने कहा कि वो इस बार छठ पर्व करना चाह रही थी, पर इस बार तैयारी के लिए समय नहीं मिल पाया. इसलिए वे अगले साल से करेगी.

Also Read: Chhath Puja 2020 : दिल्ली में पूर्वांचलियों का संगठन छठ पूजा की ऑनलाइन मेजबानी करेगा
Also Read: मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर बिहार में सियासी घमासान, बर्खास्तगी की मांग पर अड़ा विपक्ष

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version