9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ की खरीदारी के लिए सजा पटना का बाजार, जानें तेल, चावल समेत किराना सामान का पूरा रेट लिस्ट

छठ 2021 को लेकर पटना के बाजारों में रौनक दिखने लगी है. प्रभात खबर की टीम ने बाजार जाकर किराना के दुकानों का हाल जाना. छठ के लिए उपयोग में आने वाली सामग्रियों का दाम आप भी जानें...

आस्था के महापर्व छठ 2021 की तैयारियां तेज हो गयी हैं. लोग महापर्व की खरीदारी करने बाजार में दिखने लगे हैं. व्यवसाइयों के अंदर भी छठ को लेकर उत्साह है. कोरोनाकाल के बाद का छठ उम्मीदों भरा है. हर बार की तरह इस बार भी बिहार में लोग इसे धूम-धाम से मनाने को लेकर उत्साहित हैं. लेकिन महंगाई ने इस बार थोड़ा सोच विचार करने पर भी लोगों को मजबूर किया है. आइये जानते हैं पटना के किराना बाजारों में छठ पूजा की सामग्री की कीमत का हाल…

पटना के बोरिंग रोड चौराहा में कुछ किराना दुकानों पर जाकर प्रभात खबर की टीम ने दुकानदारों से छठ पर्व 2021 को लेकर बाजार का मिजाज पूछा. बताया गया कि दीपावली के बाद अब छठ के लिए लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी है. व्यवसाइयों ने भी छठ के लिए किराना के सामान दुकानों में भर लिये हैं. कोरोनाकाल के बाद का यह छठ इस बार व्यवसाइयों के लिए भी उम्मीदों भरा है.

बता दें कि प्रभात खबर की टीम ने जब बाजार का मिजाज जानना चाहता तो इस बार महंगाई प्रमुख मुद्दे के रुप में पाया गया. खरीदारों से बात करने पर बताया गया कि इस बार सभी सामान के दाम बढ़े हुए हैं. इसलिए सीमित खरीदारी हो रही है. वहीं दुकानदारों ने भी महंगाई के बारे में बात की. बताया कि इस बार उन्होंने स्टॉक भी हर साल की तरह नहीं मंगाया है. लेकिन बाजार में रौनक पिछले साल की तुलना में अधिक देखी जा रही है.

Also Read: सरकार से मिली बड़ी राहत के बाद भी पेट्रोल 100 के पार, जानें बिहार में पेट्रोल और डीजल के नये दाम

– अरवा चावल- 30 रुपये किलो से 200 रुपये किलो तक

– एमपी वाला अरवा चावल- 32 रुपये किलो

– गेहूं- 30 रुपये किलो

-सरसों तेल- 180 रुपया से 210 रुपये तक

-रिफाइन- 150-160 रुपये

– गुड़(पिट्ठा ,सूखा)- 50 रुपये

-कतरनी चावल- 60 रुपये

-मटर- 100 रुपये

-चीनी- 45 रुपये

-सेंधा नमक-10 रुपये

-घी- (245 रुपये, आधा किलो)

– पूजा का घी- 220 रुपये किलो

– चना – 70 रुपये किलो

– नारियल-30 से 40 रुपये पीस (छीला हुआ)

नोट- तमाम सामग्रियों के रेट थोड़े बहुत आगे-पीछे हो सकते हैं. कई सामग्रियों में अलग-अलग कंपनियों के हिसाब से भी रेट में अंतर हो सकता है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें