16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja 2022: पटना में सज गया फलों का बाजार, 15 से 20 फीसदी तक हुआ महंगा, जानें रेट

पटना में छठ महापर्व को लेकर बाजार सज गए हैं. पटना में स्थायी फल मंडियों के साथ साथ अस्थायी दुकानें भी लग गई हैं. लोगों ने फलों की खरीददारी भी शुरू कर दी है. पटना में अभी कौन कौन से फल किस दाम पर मिल रहे हैं. जानें...

लोक आस्था के महापर्व छठ की छटा हर ओर दिखने लगी है. पटना शहर में हर तरफ छठ कर गीत बज रहे हैं. माहौल पूरी तरह से छठमय हो चुका है. सूर्य आराधना के लिए जरूरी फल भी शहर में पहुंच चुके है. फलों की मंडियां सज चुकी हैं अस्थायी दुकानें लग गई हैं. लोग फलों की खरीददारी करने के लिए बाजारों में निकलने लगे हैं.

अस्थायी फल दुकानें भी सज गई हैं 

पटना में बाजार समिति, राजेंद्र नगर, बोरिंग रोड चौराहा, कदमकुआं, राजा बाजार, राजापुर पुल, सब्जीबाग, चिरैयाटाड़, पोस्टलपार्क, अनिसाबाद, कंकड़बाग, चितकोहरा, मीठापुर, शास्त्रीनगर रोड, मुसल्लहपुर हाट, कुम्हरार, अंटा घाट आदि इलाके में अस्थायी फल दुकानें सज चुकी हैं.

Undefined
Chhath puja 2022: पटना में सज गया फलों का बाजार, 15 से 20 फीसदी तक हुआ महंगा, जानें रेट 3
बाजार समिति में भी फलों की खरीदारी शुरू हो गयी

फलों के थोक मंडी बाजार समिति में भी फलों की खरीदारी शुरू हो गयी है. केला, नारियल और ईख पूजा में अहम है. पूजन में अमरुद, सेब, शरीफा, नाशपाती, अनानास, अनार, पानी फल सिंघाड़ा, शकरकंद आदि फल प्रसाद में शामिल किये जाते हैं. इस बार अंगूर और अमरुद, जो मंडी में आवक कम है. लेकिन सेव और संतरा का आवक मांग से अधिक है. कारोबारियों की मानें तो पिछले साल की तुलना में इस बार 15 से 20 फीसदी तक महंगा है. इसके बावूजद 50 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान है.

केले की मांग सबसे अधिक

इस महापर्व पर फलों में सबसे अधिक मांग केला का होता है. केला में हाजीपुर का चिनिया का धार्मिक महत्ता अधिक है. इस कारण इस प्रजाति के केले की मांग सबसे अधिक है. बाजार समिति थोक मंडी में इस समय चिनिया केला 350 रुपये से 600 रुपये घौंद. बाजार समिति में सबसे अधिक केला कर्नाटक और आंध्र प्रदेश का है जो 350 रुपये लेकर 800 रुपये प्रति घौंद है. जबकि खुदरा बाजार में 500 रुपये से लेकर 800 रुपये तक है. वहीं सिंधिया केला 400 रुपये से लेकर 700 रुपये प्रति घौंद. बाजार समिति के थोक विक्रेता पप्पू कुमार ने बताया कि मंडी में केला आंध्र प्रदेश, हाजीपुर, भागलपुर, कटिहार, बंगाल आदि से आता है.

Undefined
Chhath puja 2022: पटना में सज गया फलों का बाजार, 15 से 20 फीसदी तक हुआ महंगा, जानें रेट 4
थोक मंडी और खुदरा बाजार में 20 से 25 फीसदी का अंतर

कारोबारियों की मानें तो थोक मंडी और खुदरा बाजार में 20 से 25 फीसदी का अंतर होता है. सेब 80 रुपये से लेकर 150 रुपये प्रति किलो है. संतरा में 50 से 80 रुपये किलो. काला ईख 30 से 50 रुपये जोड़ा हैं. जबकि हरा ईख 40 रुपये जोड़ा. अमरुद खुदरा बाजार में 80 से 120 रुपये प्रति किलो. अनानास 100 से 150 रुपये जोड़ा है. शरीफा 150 से 200 रुपये किलो हैं. अनार 120 से 200 रुपये किलो है. सुथनी 150 से 200 रुपये, नासपाति 120 से 150 रुपये, अमरश 30 से 40 रुपये जोड़ा, कच्चा हल्दी 150 रुपये, पानी फल सिंघाड़ा 80 से 100 रुपये, शकरकंद 80 से 100 रुपये, गगरा नींबू 30 से 60 रुपये प्रति जोड़ा, अंगूर 200 रुपये तथा पानी नारियल 35 से 50 रुपये प्रति पीस के भाव से बिक रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें