20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja 2024: पटना में छठ मनाएंगे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा! पहली अर्घ्य के दिन CM नीतीश कुमार भी रहेंगे मौजूद

Chhath Puja 2024: इस बार BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छठ पूजा के मौके पर भगवान भास्कर से देश और राज्यवासियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन कि विनती करेंगे.

Chhath Puja 2024: बिहार में छठ पर्व का खास महत्व है. यह पर्व बिहार के सभी हिस्सों में व्यापक रूप से मनाया जाता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बार छठ पूजा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार की राजधानी पटना में रहेंगे. जेपी नड्डा 07 नवंबर को शाम 3 बजे पटना के गंगा घाट जाकर छठ वर्ती माता को अर्घ्य देंगे. इस दौरान उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. यह दोनों नेता स्टीमर के जरिए पटना के अलग -अलग गंगा घाट पर पहुंचकर छठ पूजा की छटा को देखेंगे.

जेपी नड्डा पार्टी नेताओं के साथ कर सकते है बैठक

बिहार से जेपी नड्डा का खास रिश्ता है. जेपी नड्डा की जन्मभूमि और कर्मभूमि पटना ही है. नड्डा जी की पढ़ाई पटना स्थित संत जेवियर्स स्कूल से हुई है. उनकी सियासी यात्रा की शुरुआत भी चाणक्य की धरती पाटलिपुत्र से ही हुई है. इसीलिए बिहार छोडऩे के बाद भी जेपी नड्डा का इस भूमि से गहरा लगाव है. हालांकि जेपी नड्डा के पटना दौरे को लेकर सियासी मायने भी निकाले जा रहे है. कहा जा रहा है कि इस दौरे में जेपी नड्डा पार्टी नेताओं के साथ बैठक भी कर सकते है. इस दौरान वो चुनाव की तैयारियों की भी जानकारी ले सकते हैं.

Also Read: Bihar News: छपरा में दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी, लोगों ने हल्ला किया तो ड्राइवर की गयी नजर

छठ पूजा की तैयारी शुरू

दिवाली के बाद छठ पूजा की तैयारी शुरू हो जाती है. इस दौरान छठ घाटों की साफ सफाई जारी है. छठ पूजा दिवाली के 6 दिन बाद पड़ता है. छठ पूजा कि शुरुआत नहाय खाए के साथ शुरू हो जाता है, जबकि समापन सुबह के अर्घ्य के साथ होता है. इस बार BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छठ पूजा के मौके पर भगवान भास्कर से देश और राज्यवासियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन कि विनती करेंगे.

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को छठ महापर्व की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमान ने स्टीमर से दानापुर के नासरीगंज से लेकर पटना सिटी के कंगन घाट तक गए और विभिन्न घाटों का हाल देखते हुए निर्देश दिया कि छठ व्रतियों की सुरक्षा को ध्यान में रख कर छठ घाटों का निर्माण कराएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें