Chhath Puja 2024: पटना जिले में करीब 550 छोटे-बड़े घाटों पर छठ महापर्व होना है. राजधानी में करीब 102 गंगा घाटों, 45 पार्कों और 63 तालाबों पर तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है. बता दें कि, 5 नवंबर को नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हो जाएगी. उससे पहले छठ घाटों की तैयारी को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. गंगा का जलस्तर प्रतिदिन 8-9 सेमी घट रहा है. शुक्रवार से पानी में बैरिकेडिंग की जा रही है.
10 बड़े गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं को दी जाएगी बेहतर सुविधा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहर के 10 बड़े गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा दी जाएगी. इनमें जेपी सेतु के पश्चिम के पाटी पुल घाट और पूरब के गेट नंबर 92-93, गेट नंबर 83, गेट नंबर-88 घाट के अलावा कलेक्ट्रेट घाट, महेंद्रू घाट, पटना कॉलेज घाट, एनआईटी घाट, गायघाट और कंगनघाट शामिल हैं. बता दें कि, इन घाटों पर एक साथ ज्यादा संख्या में व्रती अर्घ्य दे सकेंगे. 14 अलग-अलग जगहों पर 10 हजार से अधिक गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी.
डीएम और एसपी ने लिया छठ घाटों का जायजा
पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा ने दानापुर, पालीगंज और मसौढ़ी अनुमंडलों में घाटों का निरीक्षण किया है. इस दौरान एसडीओ और एसडीपीओ को समितियों के सदस्यों से नियमित संपर्क बनाए रखने, विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट, पुलिस अफसरों के साथ जवानों की तैनाती करने, घाट के रास्तों को जाममुक्त करने और पार्किंग की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है.
Also Read: चिड़िया घर जाने वाले ध्यान दें! जू सहित पटना के इन पार्कों का समय बदला, अब इतने बजे से होगी एंट्री
शहर के इन बड़े घाटों की पार्किंग व्यवस्था
- गायघाट : यहां 575 गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था होगी. यहां चेंजिंग रूम, शौचालय, यूरिनल, पानी के नल, मेडिकल कैंप, शेड आदी की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
- एनआईटी घाट : पटना कॉलेज और साइंस कॉलेज में 600 गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है. रिवर फ्रंट के घाटों पर भी उत्तम व्यवस्था होगी.
- जेपी सेतु के पूरब : इस घाट के पास करीब 3700 गाड़ियों को पार्क किया जा सकेगा. अशोक राजपथ से गंगा पथ के अंडरपास होकर दो-ढाई किमी की दूरी तय करनी होगी.
- कलेक्ट्रेट और महेंद्रू घाट : 2000 से अधिक गाड़ी यहां पार्क हो सकेंगी. एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट के रास्ते जेपी गंगा पथ के अंडरपास से यहां जाना होगा.
- जेपी सेतु के पश्चिम : यहां करीब 2520 गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है. अशोक राजपथ से करीब 1.50 किमी की दूरी है.
ये वीडियो भी देखें