Chhath Puja 2024 छठ महापर्व को लेकर घाटों पर की जा रही तैयारियों का डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह,एसएसपी राजीव मिश्रा व नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने अधिकारियों के साथ पैदल निरीक्षण किया. दरभंगा हाउस घाट से गाय घाट तक गंगा का जल-स्तर,एप्रोच रोड की स्थिति, साफ-सफाई, सुरक्षा-व्यवस्था आदि को लेकर हो रही तैयारियों को देखा.
रानी घाट, घघा घाट सहित अन्य घाटों की सीढ़ियों पर अभी तक जमा मिट्टी व गाद देख कर बिफरे. नाले का ढक्कन खुला होने पर फटकार लगायी.उन्होंने ठेकेदारों व एजेंसियों के प्रतिनिधियों को सीढ़ियों पर से मिट्टी व सिल्ट हटाने के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया.
खुले नाले को ढकने, गड्ढों की भरने, घाट किनारे पेड़ों की आवश्यकतानुसार छंटाई करने व अतिक्रमण हटाने को कहा. डीएम द्वारा घाटों पर बने शौचालयों में पानी आपूर्ति की जांच करने पर कहीं-कहीं पानी की आपूर्ति बाधित मिली. इस पर तुरंत शौचालय के नल में पानी आपूर्ति की व्यवस्था करने को कहा.
ये भी पढ़ें.. पटना मेट्रो हादसा: डीएम के निर्देश पर जांच कमेटी गठित, मृतकों के परिजनों को मिलेगा 5-5 लाख
शाम में हाइमास्ट लाइट की जांच होगी
डीएम ने घाटों पर अवस्थित हाई-मास्ट लाइट व स्ट्रीट लाईट को एक्टिव रखने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि वे शाम को छठ घाटों का निरीक्षण कर रौशनी की व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों की समीक्षा करेंगे.डीएम ने कहा कि इस बार पिछले साल की तुलना में लगभग एक मीटर जल-स्तर अधिक रहेगा. उसके अनुसार घाटों पर तैयारी की जा रही है. इस साल अनेक अच्छे घाट निकले हैं. सभी घाटों पर छठव्रतियों के लिए अच्छी सुविधा रहेगी.
एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीम तैनात रहेंगे.सुरक्षा के लिए सभी घाटों पर वाच टावर व नियत्रंण कक्ष बनाये जा रहे हैं. निरीक्षण के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक, पटना सदर व पटना सिटी एसडीओ,विशिष्ट पदाधिकारी अनुभाजन,एडीएम विधि-व्यवस्था, अधीक्षण अभियंता जल संसाधन विभाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.