18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के ये पांच छठ घाट हैं खतरनाक, जिला प्रशासन ने व्रतियों से की ये खास अपील

Chhath Puja 2024: पटना जिले में 550 घाटों और 63 तालाबों पर अर्घ्य दिया जाएगा. शहर के अंदर दानापुर से दीदारगंज तक 102 घाटों को छठ पूजा के लिए तैयार कर लिया गया है. 12 घाटों को खतरनाक घोषित किया गया है.

Chhath Puja 2024: बिहार के सभी जिलों में छठ घाटों की तैयारी लगभग पूरी हो गई है. पटना जिले में 550 घाटों और 63 तालाबों पर अर्घ्य दिया जाएगा. शहर के अंदर दानापुर से दीदारगंज तक 102 घाटों को छठ पूजा के लिए तैयार कर लिया गया है. 12 घाटों को खतरनाक घोषित किया गया है. वहां छठव्रतियों को नहीं जाने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि फायर ब्रिगेड की 52 गाड़ियां पटना के घाटों पर तैनात रहेगी. 7 और 8 नवंबर को पटना की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी.

पटना शहर में 12 खतरनाक घाट

एलसीटी घाट, भरहरबा घाट, राजापुर घाट, करनाल गंज घाट, पहलवान घाट, बांस घाट, टीएन बनर्जी घाट, बुद्धा घाट, मिश्री घाट, गुलबी घाट, अदालत घाट, जजेज घाट

अलग-अलग घाटों पर अग्निशमन की 52 गाड़ियां रहेगी तैनात

छठ पूजा के दौरान आग लगने की घटना से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम भी तैयार रहेगी. बताया दें कि, अग्निशमन विभाग ने पूरे जिले में गाड़ियों के साथ स्टाफ की तैनाती की है. 52 गाड़ियों को अलग-अलग घाटों पर तैनात किया जाएगा. एक गाड़ी पर ड्राइवर के अलावा 3 फायर फाइटर मौजूद रहेंगे. सभी गाड़ियां पूजा के दौरान अलर्ट मोड में रहेंगी. साथ ही वरीय पदाधिकारी कंट्रोल रूम में बैठकर मॉनिटरिंग करेंगे.

Also Read: 45 जगहों पर पार्किंग की सुविधा, 5000 से अधिक जवान रहेंगे तैनात, जानें पटना में छठ की कैसी है तैयारी

अशोक राजपथ पर वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध

पटना में अशोक राजपथ पर छठ व्रतियों की गाड़ियों को छोड़कर बाकी गाड़ियों के लिए एंट्री पॉइंट बंद रहेगा. 7 नवंबर की दोपहर 12 बजे से 8 नवंबर की सुबह 10 बजे तक गायघाट पुल के नीचे ऑटो और दूसरे कॉमर्शियल गाड़ियों पर प्रतिबंध रहेगा. ये गाड़ियां अगमकुआं आरओबी के नीचे से बिस्कोमान गोलंबर, धनकी मोड़ से पुराना बाइपास होते हुए गांधी मैदान सहित अन्य जगहों पर जाएंगे.

गांधी मैदान की ओर से जाने वाली गाड़ियां एग्जीबिशन रोड, राजेंद्रनगर पुल, बहादुरपुर गुमटी, बाइपास, अगमकुआं से बाइपास थाना तक ही जा सकेंगी. इस दौरान सुदर्शन पथ में भी कॉमर्शियल गाड़ियों के परिचालन पर रोक रहेगा.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें