23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाट पर नहीं जाने वालों के लिए बन रहे 60 तालाब, ड्रोन से होगी निगरानी, जानिए पटना में छठ की कैसी है तैयारी

Chhath Puja 2024: दानापुर से दीदारगंज के बीच पटना के 109 गंगा घाटों पर छठ महापर्व की तैयारी जोरो शोरो से चल रही है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को जल संसाधन विभाग की टीम इन घाटों पर जलस्तर की मापी करेगी. इसके साथ ही पानी के अंदर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जा रही है.

Chhath Puja 2024: दानापुर से दीदारगंज के बीच पटना के 109 गंगा घाटों पर छठ महापर्व की तैयारी जोरो शोरो से चल रही है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को जल संसाधन विभाग की टीम इन घाटों पर जलस्तर की मापी करेगी. इसके साथ ही पानी के अंदर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जा रही है. बैरिकेडिंग के अंदर पानी की गहराई अधिकतम पांच फीट रखने का निर्देश जारी किया गया है. भीड़ पर नजर बनाए रखने के लिए घाटों को सीसीटीवी से लैस किया जा रहा है.

साथ ही ड्रोन से भी प्रशासन नजर बनाई रखेगी. जगह-जगह वाच टावर पर जवानों की तैनाती की जाएगी. आपात स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, क्यूआरटी के साथ-साथ मेडिकल टीम भी तैनाती रहेगी. बुधवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा ने गायघाट से दीदारगंज तक करीब 40 घाटों का पैदल निरीक्षण किया है. इस दौरान पूजा समिति के सदस्यों और आम लोगों से फीडबैक भी लिया.

जहां तक पांच फीट पानी, वहां तक होगी बैरिकेडिंग

बता दें कि, डीएम ने ज्यूडिशियल एकेडमी घाट पर दलदल को समतल करने, गांधी सेतु के नीचे लगे मिट्टी के ढेर को फैलाकर स्लोप बनाने का निर्देश दिया है. डीएम चंद्रशेखर ने जेपी गंगा पथ को दीदारगंज-बिदुपुर सिक्स लेन गंगा ब्रिज से जोड़े जाने वाले जंक्शन प्वाइंट का भी निरीक्षण कर अहम निर्देश दिए हैं. इस दौरान यातायात की संभावित परिस्थिति का आकलन कर उसके प्रबंधन के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया.

Pat 2
घाट पर नहीं जाने वालों के लिए बन रहे 60 तालाब, ड्रोन से होगी निगरानी, जानिए पटना में छठ की कैसी है तैयारी 3

Also Read: ‘दुखवा मिटाईं छठी मइया…. रउए आसरा हमार… दिल्ली AIIMS से शारदा सिन्हा ने जारी किया अपना नया छठ गीत

गंगा घाट पर नहीं जाने वालों के लिए बन रहे 60 अस्थायी तालाब

रिपोर्ट्स के मुताबिक, छठ महापर्व को लेकर गंगा घाटों और तालाबों पर तैयारी के साथ शहर में 60 अस्थायी तालाब का भी निर्माण हो रहा है. बुधवार को नगर विकास मंत्री नितिन नवीन द्वारा अस्थायी तालाबों का निरीक्षण किया गया. उनके साथ विधायक संजीव चौरसिया और नगर आयुक्त अनिमेष पराशर भी मौजूद थे. मंत्री ने आर्ट कॉलेज स्थित तालाब, पत्रकार यूनियन परिसर, बुद्धघाट, बांसघाट, कच्ची तालाब और माणिकचंद तालाब का भी भ्रमण कर अहम निर्देश दिए.

Pat 3
निरीक्षण करते मंत्री नितिन नवीन

नितिन नवीन ने दिया अहम निर्देश

उन्होंने मीडिया से बातचीत कर बताया कि पुराने घाटों पर तैयारी का काम आखिरी चरण पर है. व्रतियों को तालाब और घाट तक पहुंचने में किसी प्रकार का असुविधा न हो, इसका ख्याल रखने का निर्देश नगर निगम को दिया गया है. उन्होंने तालाब पर आने के रास्ते को अतिक्रमणमुक्त करने को कहा है.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें