Chhath 2021: छठ का मजा पड़ सकता है फीका, घर सूना छोड़ने से पहले इन बातों का जरूर रखें ख्याल

छठ पर्व 2021 का उत्साह फीका भी पड़ सकता है. घर सूना छोड़कर गांव या घाटों पर जाने से पहले आप इन बातों का खास ख्याल रखें. पहले भी छठ में चोरों ने सूने घरों को निशाना बनाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2021 12:35 PM
an image

अगर छठ पर्व मनाने के लिए आप गांव जा रहे हैं, तो इस बात की जानकारी पुलिस को अवश्य दें या फिर अपने किसी परिचित को घर में छोड़ दें. क्योंकि बंद घरों पर चोरों की नजर रहती है.

इसके अलावे घर से सारे कीमती सामान मसलन जेवर को बैंक के लॉकर में रख दें. इन कुछ सुरक्षात्मक उपायों से जिंदगी भर की कमाई लुटने से बच जायेगी. हर साल बंद घरों में चोरी की घटनाएं छठ पर्व के बाद सामने आती हैं, जब घर मालिक गांव से वापस अपने घर पहुंचते हैं. पुलिस की ओर से भी दीवाली के पहले ही रेंज आइजी संजय सिंह ने पुलिस के साथ ही आमलोगों के लिए कुछ एडवाइजरी जारी की थी.

पर्व के दौरान पैतृक घर जाने के क्रम में स्थानीय थाना पुलिस को जानकारी दे सकते हैं. पुलिस उनके घर पर निगाह रखेगी. गश्ती टीम भी उस इलाके में आयेगी, तो घर की कम से कम एक बार जरूर जांच करेगी.

-अगर आप पैतृक घर पर पर्व के दौरान जा रहे हैं, तो पुलिस के साथ ही आस-पड़ोस के लोगों को भी नजर रखने को कह दें.

-बाहर की लाइट जली रहने दें.

-घर में रखी नकदी व ज्वेलरी को लॉकर में रख दें या अपने साथ ले जाएं.

-घर में रात को किसी रिश्तेदार या परिचित को रहने के लिए बोल दें.

-अपार्टमेंट व घरों में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाएं.

-घर की किसी खिड़की को खुला न रखें और मेन गेट पर मजबूत ताला लगाएं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Exit mobile version