Chhath Puja: कुर्जी से बांस घाट तक के खतरनाक, पक्के घाटों को लेकर एम ने दिए निर्देश
Chhath Puja को लेकर आज पटना के डीएम ने कहा कि गंगा की धारा तेज होने से कुर्जी से लेकर बांस घाट तक मिट्टी का कटाव हो रहा है.. इससे कुछ घाट खतरनाक नजर आ रहे हैं. ऐसे घाटों पर विशेष नजर रखने का अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.
Chhath Puja छठ महापर्व को लेकर गंगा किनारे घाटों की स्थिति का डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा व नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने वरीय पदाधिकारियों के साथ तैयारियों व व्यवस्था का जायजा लिया. भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के आरओ पैक्स वेसेल एमवी स्वामी परमहंस से दीघा पाटीपुल घाट से प्रारंभ कर दानापुर के नासरीगंज घाट होते हुए वापस जेपी गंगा सेतु घाट से पटना सिटी के कंगन घाट तक छोटे-बड़े 75 घाटों का निरीक्षण किया.
इसके बाद गायघाट से सड़क मार्ग द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए छठव्रतियों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए जाने वाले व्यवस्था को देखा. उन्होंने एसडीओ, एसडीपीओ, सेक्टर पदाधिकारियों, नगर कार्यपालक पदाधिकारियों सहित संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.
कुर्जी से बांस घाट के बीच घाट खतरनाक
डीएम ने कहा कि गंगा की धारा तेज होने से कुर्जी से लेकर बांस घाट तक मिट्टी का कटाव हो रहा है.इससे कुछ घाट खतरनाक नजर आ रहे हैं. ऐसे घाटों पर विशेष नजर रखने का अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि छठ के समय तक जल स्तर में लगभग चार मीटर कम होने की संभावना है.इसलिए पानी के घटने के अनुसार घाटों पर तैयारी की जायेगी.अधिकारियों को पक्के घाटों पर से मिट्टी व गाद हटाने की बात कही.
ये भी पढ़ें… बेटी होने पर मनीषा श्रीवास्तव ने जोड़ा कोसी भरने की तैयारी, देखिए वीडियो
घाट आनेवाले एप्रोच रोड में अतिक्रमण हटाने के साथ स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त रखने के लिए कहा गया.सभी घाट पर सुरक्षात्मक बैरिकेडिंग व साइनेज लगाये जायेंगे.खतरनाक घाटों को चिह्नित कर लाल रंग के कपड़ा से घेरा जायेगा सभी घाटों पर बड़े-बड़े अक्षरों में घाटों का नाम व वाच टावरों तथा अन्य सुरक्षात्मक संरचनाओं का नंबरिंग करने का निर्देश दिया गया.घाटों पर एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीम तैैनात रहेंगे.109 प्रमुख घाटों पर 21 सेक्टर पदाधिकारियों तथा सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में तैयारी की जा रही है.नगर आयुक्त ने कहा कि नगर कार्यपालक पदाधिकारियों के पर्यवेक्षण में हर एक घाट की मानकों के अनुसार तैयारी की जा रही है.
घाटों पर बुनियादी सुविधाएं रहेगी
छठव्रतियों व श्रद्धालुओं के लिए घाटों व मार्गों में सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी.पुरूष व महिला के लिए अलग-अलग शौचालय, स्वच्छ पेयजल, चेंजिंग रूम, व्रतियों के ठहरने के लिए शेड, घाटों के बाहर वाहन पार्किंग की बेहतर सुविधा रहेगी. पार्किंग स्थल पर बैरिकेडिंग/ड्रॉप गेट की व्यवस्था रहेगी.घाटों पर पीएएस सिस्टम की व्यवस्था की जाए. पदाधिकारियों को स्थानीय पूजा समितियों से निरंतर संपर्क व संवाद कर फीडबैक लेने को कहा गया. घाटों के पास व संपर्क पथ में समुचित संख्या में वाच टावर बनेगा.घाटों पर नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा.स्थायी व अस्थायी सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे. घाटों पर उत्कृष्ट सफाई व प्रकाश-व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है.
नासरीगंज से कंगन घाट तक निरीक्षण
पूर्वाह्न 10.15 बजे दीघा पाटीपुल घाट से प्रारंभ करते तीन घंटे से अधिक समय तक निरीक्षण के दौरान स्टीमर से लगभग 23 किलोमीटर व स्थल मार्ग से लगभग 25 किलोमीटर कुल 48 किलोमीटर की दूरी तय की गई.शिवा घाट, रामजीचक नहर घाट, रामजीचक बाटा घाट, जहाज घाट, नारियल घाट, नासरीगंज,जेपी सेतु पश्चिमी घाट, मीनार घाट, दीघा पोस्ट ऑफिस घाट, जेपी सेतु पूर्वी घाट, गेट नंबर 93, गेट नंबर 88, गेट नंबर 83 घाट, बालुपर घाट, कुर्जी घाट, एलसीटी घाट, राजापुर पुल घाट, पहलवान घाट, कलेक्टोरेट घाट, महेन्द्रू घाट, मिश्री घाट, जजेज घाट-अदालत घाट, काली घाट, कदम घाट, पटना कॉलेज घाट, कृष्णा घाट, गांधी घाट, पटना लॉ कॉलेज घाट, रानी घाट, गुलबी घाट, गायघाट सहित अन्य घाटों का जायजा लिया गया.
निरीक्षण में डीडीसी समीर सौरभ, निदेशक, इन्लैंड वाटरवेज अथॉरिटी, पटना सदर, दानापुर व पटना सिटी के एसडीओ,अपर समाहर्ता,एडीएम विधि-व्यवस्था, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.