Chhath Puja Special छठ पर्व शुरू होने में अब करीब दो सप्ताह हैं, लेकिन शहर के विभिन्न घाटों पर गंगा का जलस्तर कम होने की वजह से कीचड़ और दलदल परेशानी का सबब बना हुआ है. शहर के दीघा स्थित 83 और 93 नंबर घाट पर जाने के रास्ते में भी कीचड़ और पानी जमा है. हालांकि नगर निगम की ओर से घाट पर जाने के लिये बने अंडर पास में जमे पानी और कीचड़ को हटाने की कवायद शुरू कर दी गयी है.
जेसीबी और ट्रै्क्टर की मदद से रास्ते में जमी कीचड़ को हटाया जा रहा है. इसके अलावा घाट के किनारे भी गंगा का जल स्तर कम होने की वजह गिली मिट्टी है. घाट के किनारे भी दलदल की स्थिति बनी है. घाट के किनारे कीचड़ युक्त पानी को सुपर सकर मशीन से निकालने की शुरुआत कर दी गयी है.
ये भी पढ़ें… एक्शन में सीएम नीतीश कुमार, अचानक पहुंचे भूमिगत सब-वे देखने..
83 नंबर और 93 नंबर घाट पर दीघा के विभिन्न इलाकों के 30 हजार से अधिक लोग छठ व्रती सूर्य भगवान को अर्घ देने के लिए पहुंचते हैं. गोलघर दीघा मुख मार्ग से इन दोनों घाटों पर जाने के लिए छठ व्रतियों को आधा किलोमीटर पैदल चलना होगा. पैदल चलने वाले रास्ते में भी गीली मिट्टी और कचरे की वजह से चलने में परेशानी हो रही है. गंगा घाट के पहुंच पथ पर जगह-जगह चढ़ाई को भी समतल नहीं किया गया है.
धीमी गति से हो रहा काम
घाट के पहुंच पथ के पास मिट्टी और कचरा फैला है. घाट तैयारी का कार्य काफी धीमी गति से किया जा रहा है. घाट तक पहुंचने के लिये भी कोई एक रास्ता तैयार नहीं हो पाया है. जिस गति से घाटों की सफाई का कार्य किया जा रहा है, उससे अगले एक सप्ताह में भी सफाई हो पाने और एक पहुंच पथ तैयार हो पाने में शंका है.