13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja: पटना में 168 घाटों पर होगी छठ पूजा, 105 गंगा घाट और 63 स्थायी व अस्थायी तालाब घाट

Chhath Puja छठ पूजा की तैयारी के लिए नगर निगम के द्वारा लगभग एक महीने पहले ही 13 करोड़ रुपये की निविदा निकाली जा चुकी है और इनमें से लगभग 100 जगहों पर छठ घाटों का निर्माण भी शुरू हो चुका है.

Chhath Puja पटना में नगर निगम 168 घाटों पर छठ पूजा की व्यवस्था करेगी. इनमें 105 गंगा घाट, जबकि 63 तालाब घाट हैं. इनमें मानिकचंद तालाब, कच्ची तालाब और मंगल तालाब जैसे बड़े और स्थायी तालाब के साथ पार्क या खाली प्लॉट में बनने वाले अस्थायी तालाब घाट भी शामिल हैं. इन सभी जगहों पर छठ पूजा की तैयारी के लिए नगर निगम के द्वारा लगभग एक महीने पहले ही 13 करोड़ रुपये की निविदा निकाली जा चुकी है और इनमें से लगभग 100 जगहों पर छठ घाटों का निर्माण भी शुरू हो चुका है.

अंचलवार छठ घाटोंं की संख्या

अंचल- गंगा घाट- तालाब और पार्क- कुल

बांकीपुर- 20 11 31

नूतन राजधानी- 01 18 19

पाटलिपुत्रा- 29- 33- 62

अजीमाबाद- 30- 1- 31

पटना सिटी- 25- 0- 25

कंकड़बाग- 0- 0- 0

कुल- 105- 63- 168

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें