Chhath Song बिहार व पूर्वांचल का सबसे बड़ा महापर्व छठ व्रत सात नवंबर को है. इसकी पहचान व हमारे आस्था से जुड़ा है. लोकगायिका मनीषा श्रीवास्तव ने लोक आस्था के महपर्व छठ के ऊपर एक बेहद ही प्यारा छठ गीत के आवाज में “असो जोड़े जोड़े कोसी भरवाईब ननदो” का आफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलिज किया. यह लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस गीत को अभिषेक भोजपुरिया ने लिखा है.
मनीषा ने इस गीत से जुड़े एक सवाल पर कहा कि बेटा होने की खुशी में तो छठ व्रत सभी लोग करते हैं अथवा कोसी भरते हैं, पर मैंने इस गीत के माध्यम से बेटी के होने पर जोड़ा कोसी भरने की बात की है. मैंने बेटी होने पर परिवार के हर सदस्य के उत्साहित होने की बात की है. इसमें दादा दादी, गोतिन भसुर, नाना नानी, मामा मामी सबको समाहित किया है कि उनके मन में बेटी होने पर क्या चल रहा है.
ये भी पढ़ें…दीपावली व छठ में दिल्ली से घर आना हुआ आसान, चलेगी वंदेभारत व तेजस, जानें रूट और टाइमिंग
उन्होंने कहा कि इससे पहले मेरा एक गाना हमरा बेटी होई त तोहरा के बोलाईब ननदो बहुत हीट हुआ जो लोगों को बेहद पसंद आया. तब लोगों ने ननदो पार्ट – टू लाने की बात कही. फिर मैंने अपने गीतकार अभिषेक भोजपुरिया से कहा और उन्होंने मेरी भावनाओं को समझते हुए यह गीत लिखा जो आप सबके सामने है.