यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा छठ गीत ‘घर आजा बबुआ’
छठ पूजा बिहार का ऐसा महापर्व है, जिसके आगमन के साथ ही बिहार का पूरा माहौल संगीतमय हो जाता है. छठ पूजा पर एक गाना ‘घर आजा बबुआ’ यूट्यूब पर काफी ट्रेंड कर रहा है.
पटना़ छठ पूजा बिहार का ऐसा महापर्व है, जिसके आगमन के साथ ही बिहार का पूरा माहौल संगीतमय हो जाता है. बिहार की धरती पर कदम रखते ही छठ पूजा को लेकर अलग-अलग गाने सुनाई देने लगते हैं. ऐसे ही छठ पूजा पर एक गाना ‘घर आजा बबुआ’ यूट्यूब पर काफी ट्रेंड कर रहा है. रागश्री फिल्मेनिया म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से रिलीज इस गाने के जरिये उस मां की व्यथा का वर्णन किया गया है, जो गांव से दूर शहर रह रहे अपने बेटे से छठ पूजा में घर आने की गुहार लगा रही हैं. एक मां के दर्द और इमोशन को गाने के जरिये अपनी खूबसूरत आवाज दी है छपरा की रहने वाली गायिका संस्कृति पांडेय ने. संस्कृति पेशे से संगीत की शिक्षिका और लोक गायिका हैं. गाने में संगीत दिया है, बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर मुकेश राजेश्वरी सिंह ने और इसे अरेंज किया है बृजेश शर्मा ने. फिल्मेनिया एंटरटेनमेंट के निदेशक गौरव ने बताया कि उनकी टीम का मकसद हमेशा से लोगों को कुछ अलग और उम्दा कंटेंट देने की रही है. इस कड़ी में वो समय-समय पर दर्शकों के बीच शार्ट फिल्म्स और गाने के जरिये अपनी बातें कहते रहते हैं. और ‘घर आजा बबुआ’ गाना भी उसी कड़ी का एक हिस्सा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है