Chhath Special Trains IRCTC News: बिहार में आज से चलेंगी सात इंटरसिटी और 5 मेमू ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट…
Chhath Special Trains IRCTC News: पूर्व मध्य रेलवे ने राजधानी पटना से बिहार के विभिन्न शहरों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की हरी झंडी दी है. छठ महापर्व में यात्रियों की सुविधा के लिए ये ट्रेनें 20 नवंबर से 30 नवंबर के बीच चलाई जाएंगी.
Chhath Special Trains, Indian Railways News : बिहार समेत पूरे देश में छठ महापर्व की शुरूआत हो गयी है. शुक्रवार के शाम को पहला अर्घ दिया जायेगा. छठ के मद्देनजर बढ़ती भीड़ को कम करने के उद्देश्य से पूर्व मध्य रेलवे ने राजधानी पटना से बिहार के विभिन्न शहरों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की हरी झंडी दी है. छठ महापर्व में यात्रियों की सुविधा के लिए ये ट्रेनें 20 नवंबर से 30 नवंबर के बीच चलाई जाएंगी.
#छठ_महापर्व को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए @ECRlyHJP द्वारा कल 20.11.2020 से 30.11.2020 तक 5 जोड़ी मेमू/डेमू ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। pic.twitter.com/urUJySUnd7
— PIB in Bihar 🇮🇳 (@PIB_Patna) November 19, 2020
पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार पटना से सहरसा जयनगर समेत सात जगहों के लिए कुल 7 इंटरसिटी ट्रेनें चलाई जाएंगी. यह ट्रेनें 20 नवंबर से 30 नवंबर के बीच चलाई जाएंगी. यह ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित होगी, बिना रिजर्वेशन के इसमें कोई भी यात्रा नहीं कर सकेगा. वहीं समस्तीपुर रेलमंडल के दरभंगा से पटना और सहरसा से पटना के बीच मेमू पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन 30 नवंबर तक प्रतिदिन होगा.
पूर्व मध्य रेल द्वारा #छठ_महापर्व को देखते हुए 21 नवंबर से 01 दिसंबर तक 04 जोड़ी मेमू/डेमू पैसेंजर स्पेशल एवं 07 जोड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस पूजा स्पेशल ट्रेन का परीक्षण किया जाएगा । pic.twitter.com/LGJRK6xXKt
— East Central Railway (@ECRlyHJP) November 19, 2020
पटना और सहरसा के बीच भी मेमू पैसेंजर स्पेशल चलेगी. प्रतिदिन चलने वाली यह ट्रेन पटना से सुबह 06.00 बजे खुलेगी तथा दोपहर 02.00 बजे सहरसा पहुंचेगी. सहरसा से वापसी में यह ट्रेन दोपहर 3:00 बजे खुलकर रात्रि 10.15 बजे पटना पहुंचेगी . वहीं कल से पटना और दरभंगा के बीच भी मेमू पैसेंजर स्पेशल चलेगी. प्रतिदिन चलने वाली यह ट्रेन पटना से सुबह 7:00 बजे खुलेगी तथा दोपहर 1:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में दरभंगा से यह दोपहर 3:00 बजे खुलकर रात्रि 9:30 बजे पटना पहुंचेगी.