14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्घ देकर लौट रही स्कूटी सवार छठव्रती महिला को ट्रक ने कुचला, मौत

गर्दनीबाग थाने के अनिसाबाद गोलंबर के पास सोमवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार छठव्रती महिला को कुचल दिया, जिससे 54 वर्षीया व्रती माया वर्मा की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं स्कूटी चला रही 30 वर्षीया मयूरी सिन्हा गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं.

– स्कूटी चला रही एक अन्य महिला भी गंभीर रूप से जख्मी, भर्ती – अनिसाबाद गोलंबर के पास हुआ दर्दनाक हादसा – ट्रक छोड़ चालक फरार, पुलिस ने किया जब्त पटना. गर्दनीबाग थाने के अनिसाबाद गोलंबर के पास सोमवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार छठव्रती महिला को कुचल दिया. हादसे में 54 वर्षीया व्रती माया वर्मा की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि स्कूटी चला रही 30 वर्षीया मयूरी सिन्हा गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल महिला को नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर गर्दनीबाग थाने की पुलिस और ट्रैफिक पुलिस पहुंची. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. मृत माया वर्मा मूल रूप से बिहारशरीफ की रहने वाली थीं. अनिसाबाद लाल मंदिर स्थित धीराचक में वह बेटी-दामाद के साथ ही रहती थीं. इसके पहले कदमकुआं के लोहानीपुर में किराये के मकान में रहती थीं. उनकी तीन बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है. इस संबंध में मृत महिला के भाई अरविंद सिन्हा ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मानिकचंद तालाब से अर्घ देकर लौट रही थीं घर, गा रही थी छठ मइया का गीत… भाई ने बताया कि माया ने चैती छठ पूजा की थी. सुबह वाला अर्घ देने मानिकचंद तालाब गयी थीं. पूजा खत्म होने के बाद वह भगनी के साथ स्कूटी से धीराचक अपने घर जा रही थी. स्कूटी पर बैठकर छठ मइया का गीत गुनगुनाते घर पहुंचने वाली ही थी कि अनिसाबाद गोलंबर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी. पीछे बैठी माया वर्मा के हाथ, पैर और सिर में अधिक चोट आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि स्कूटी चला रही भगनी मयूरी ट्रक की टक्कर से पांच फुट आगे जाकर गिरीं. फिलहाल गर्दनीबाग अस्पताल के आइसीयू वार्ड में मयूरी का इलाज चल रहा है. मयूरी अपने पति व एक बेटी के साथ हरनीचक स्थित फ्लैट में रहती हैं. पति-पत्नी दोनों एनजीओ चलाते हैं. छठ पर्व को लेकर वह माया वर्मा के पास आयी हुई थीं. छठी मइया से मांगी थीं तीनों बेटी-दामाद व परिवार की खुशियां मौत की खबर सुनते ही तीनों बेटियों के घरों में मातम छा गया. भाई ने बताया कि शाम का अर्घ देने के बाद घर के सभी लोग रात भर जागे हुए थे. खुशी का माहौल था. पारण की तैयारी हो रही थी. इस घटना ने खुशी के माहौल को मातम में बदल दिया. अर्घ देने के दौरान माया ने अपने तीनों बेटियों-दामादों के परिवार की खुशियों के लिए मन्नत मांगी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें