21 जनवरी 2027 को रिलीज होगी ‘द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज’

भारतीय सिनेमा के दमदार कलाकार, राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता ऋषभ शेट्टी और डायरेक्टर संदीप सिंह ने आज भारतीय इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण कहानियों में से एक, ‘द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज’ के लिए सहयोग की घोषणा की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 6:49 PM
an image

भारतीय सिनेमा के दमदार कलाकार, राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता ऋषभ शेट्टी और डायरेक्टर संदीप सिंह ने आज भारतीय इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण कहानियों में से एक, ‘द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज’ के लिए सहयोग की घोषणा की है. ‘कांतारा’ जैसी फिल्म से सिनेमा की परिभाषा बदलने वाले ऋषभ शेट्टी आने वाले समय में लगातार बहुप्रतीक्षित फिल्मों में नजर आयेंगे, जिसमें कांतारा 2 (2025), जय हनुमान (2026) और द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज (2027) शामिल है. इस शानदार लाइनअप के साथ, ऋषभ शेट्टी सबसे प्रतीक्षित मेगा फिल्मों का हिस्सा बनने वाले एकमात्र अभिनेता बन गये हैं, जो प्रभावशाली किरदारों और कहानियों को बड़े पर्दे पर जीवंत करेंगे. संदीप सिंह, जिन्होंने मैरी कॉम, सरबजीत, वीर सावरकर, रामलीला, बाजीराव मस्तानी, और शॉर्ट फिल्म सफेद जैसी यादगार फिल्में बनाई हैं, इस ऐतिहासिक महाकाव्य का निर्देशन करेंगे. ऋषभ शेट्टी महान योद्धा और राजा शिवाजी का किरदार निभायेंगे, जिन्होंने पीढ़ियों को प्रेरित किया. यह फिल्म 21 जनवरी 2027 को विश्व भर के सिनेमाघरो में रिलीज होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version