धनरूआ के प्रखंड प्रमुख ने सीओ पर भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का लगाया आरोप
धनरूआ अंचल कार्यालय में व्याप्त अनियमितता और कर्मियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर प्रखंड प्रमुख बबिता देवी ने अंचलाधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
पत्र लिख कार्रवाई की मांग की
मसौढ़ी. धनरूआ अंचल कार्यालय में व्याप्त अनियमितता और कर्मियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर प्रखंड प्रमुख बबिता देवी ने अंचलाधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सीओ पर उनकी बातों की अवहेलना करने और दाखिल खारिज, परिमार्जन व भूमि मापी के कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. प्रमुख बबिता देवी ने इस संबंध में मसौढ़ी के एसडीओ, उप विकास आयुक्त, पटना, पंचायती राज विभाग के मंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सीओ के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. प्रमुख ने बताया कि अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज, परीमार्जन, भूमि मापी, जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र समेत अन्य कार्यों को लेकर आवेदकों की रोज शिकायतें मिल रही थी. इसे लेकर उन्होंने सीओ को कई बार कॉल किया लेकिन उन्होंने उनका कॉल रिसीव नहीं किया. बाद में 10 जून को उन्होंने कॉल रिसीव किया तो उन्हें शिकायतों पर बात करने के लिए चेंबर में बुलाया. इस पर उन्होंने अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर चेंबर में आने से मना कर दिया और कहा कि वे उनके चेंबर में आएं. इस संबंध में सीओ स्वाति कुमारी का पक्ष जानने के लिए उन्हें कॉल किया गया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. इधर एसडीओ अमित कुमार पटेल ने कहा कि धनरूआ प्रमुख का इस संबंध में एक पत्र प्राप्त हुआ है. उनके बुलाने पर उनके कक्ष में सीओ के नहीं जाने से प्रमुख नाराज हो गयी है. यह मामूली सी बात है. उन्होंने प्रमुख से अंचल कार्यालय से जुड़े लंबित मामलों की सूची उपलब्ध कराने का आग्रह किया है ताकि उसका जल्द ही निष्पादन हो सके. उन्होंने सीओ द्वारा कॉल नहीं उठाए जाने की शिकायत पर कहा कि यह गलत है. सीओ से इस बाबत पूछताछ की जायेगी.————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है