प्रतिनिधि, खुसरूपुर
नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव में शुक्रवार को मुख्य पार्षद रंजू सिंह की कुर्सी चली गयी. अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में सात सदस्यों ने मतदान किया वहीं विपक्ष में शून्य मत रहा. अध्यक्ष रंजू सिंह और उनके समर्थक पार्षद अशोक कुमार बैठक में शामिल नहीं हुए. मतदान के लिए पर्यवेक्षक के रूप में पालीगंज के डीसीएलआर जनक कुमार मौजूद थे.
10 वार्ड पार्षदों वाले नगर पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वार्ड तीन के मानिक लाल प्रसाद, वार्ड चार के विशाल कुमार, वार्ड पांच के नजमा खातून, वार्ड छह की रेखा देवी, वार्ड सात के गुड्डू कुमार, वार्ड नौ की सुरुचि कुमारी, वार्ड दस की प्रतिमा देवी ने मतदान किया.
गौरतलब है कि नपं के उपाध्यक्ष और वार्ड दो के पार्षद मिंटू कुमार अपने बीमार भाई को लेकर राज्य से बाहर होने के कारण उपस्थित नहीं हो सके. इनकी अनुपस्थिति में वार्ड चार के पार्षद विशाल कुमार ने बैठक की अध्यक्षता की. सदस्यों ने अध्यक्ष के खिलाफ विकास की अनदेखी करने, नगरपालिका अधिनियम के नियमों के प्रतिकूल कार्य करने, वार्ड पार्षदों की बिना सहमति के निर्णय लेने और उन्हें परेशान करने, समय पर बैठक नहीं बुलाने, नगर पंचायत के निर्णय के विरुद्ध वित्तीय एवं प्रशासनिक कार्यों का संपादन करने, वार्ड सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करने और अपमानित करने का आरोप लगाया था. कार्यपालक पदाधिकारी दीपक झा ने बताया कि कार्यवाही की रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयोग, नगर विकास विभाग, जिला प्रधान, अनुमंडल प्रशासन के पास भेजी जा रही है. निर्वाचन आयोग से अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए तिथि मिलते ही चुनाव हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है