मुख्यमंत्री ने 117 पुलिस वाहनों को किया रवाना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को एक अणे मार्ग से सड़क सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और मानव व्यापार को रोकने में मदद के लिए 117 पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
मुख्यमंत्री ने 117 पुलिस वाहनों को किया रवाना, ट्रैफिक को 56, हाइवे पेट्रोलिंग को 23 और सीआइडी को मिले 38 वाहन मानव व्यापार को रोकने में मिलेगी मदद संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को एक अणे मार्ग से सड़क सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और मानव व्यापार को रोकने में मदद के लिए 117 पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मुख्यमंत्री ने पुलिस वाहनों के लोकार्पण के पूर्व उसका निरीक्षण किया और उसकी कार्य प्रणाली के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली. कार्यक्रम की शुरुआत में अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात सुधांशु कुमार ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा भेंटकर स्वागत किया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को जिन 117 पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाई, उनमें से 56 वाहन नये ट्रैफिक थानों को, 23 नेशनल हाइवे पेट्रोलिंग के लिए और 38 मानव तस्करी की रोकथाम के लिए सीआइडी को उपलब्ध कराये गये हैं. यह वाहन आपात स्थितियों में आम लोगों के लिए मददगार साबित होंगे. नेशनल हाइवे पेट्रोलिंग वाहन सड़क दुर्घटना की स्थिति में फर्स्ट रिस्पॉन्डर की भूमिका निभायेंगे. हाइवे पेट्रोलिंग वाहनों में 40 स्पीड रडार के साथ-साथ एविडेंस कैमरा युक्त ऑटोमेटिक इ-चालान की भी सुविधा उपलब्ध है. 28 नये ट्रैफिक थानों को मिले 56 वाहन राज्य सरकार ने हाल ही में सूबे के 28 जिलों में एक-एक यातायात थाना और डीएसपी (ट्रैफिक) के पद की स्वीकृति दी है. इन सभी थानों को दो-दो वाहन उपलब्ध कराने के लिए कुल 56 नये वाहनों की खरीद कर दी गयी है. इससे इन जिलों की यातायात व्यवस्था, सड़क सुरक्षा एवं यातायात संचालन में अपेक्षित सहायता मिलेगी. सर्वाधिक दुर्घटना वाले चार एनएच पर हर 50 किमी की दूरी पर तैनात होगा एक वाहन पुलिस मुख्यालय के मुताबिक एनएच पर दुर्घटनाओं में हो रही मृत्यु को नियंत्रित करने हेतु एनएच पेट्रोलिंग योजना के तहत 1560 मानव-बल की स्वीकृति दी गयी है. प्रथम चरण में कुल 23 एनएच गश्ती वाहन (विभिन्न उपकरणों सहित) की खरीद कर पुलिस को उपलब्ध कराया गया है. इन वाहनों को सर्वाधिक दुर्घटना प्रवण चार नेशनल हाइवे 28, 30, 31 एवं 57 पर कुल 1125 किमी की दूरी (प्रत्येक 50 किलोमीटर पर एक वाहन) में तैनात किया जायेगा. इन वाहनों में अत्याधुनिक फोर डी स्पीड रडार के साथ एविडेंटस कैमरा युक्त ऑटोमेटिक इ-चालान की सुविधा उपलब्ध है. साथ ही आपात स्थिति के लिए गैस कटिंग मशीन, ट्रैफिक कोन, फोल्डेबुल स्ट्रेचर आदि अन्य उपकरणों से लैस किया गया है. इन वाहनों को डायल 112 से इंटीग्रेट किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है