मुख्यमंत्री ने औषधि वाहनों को किया रवाना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को 1 अणे मार्ग से स्वास्थ्य विभाग के मुफ्त औषधि वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 8:42 PM

संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को 1 अणे मार्ग से स्वास्थ्य विभाग के मुफ्त औषधि वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन वाहनों के माध्यम से निःशुल्क औषधि वितरण और स्वास्थ्य सेवाओं में और बेहतरी आयेगी. कुल 109 मुफ्त औषधि वाहनों को रवाना किया गया है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री को विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने हरित पौधा भेंटकर स्वागत किया. इन वाहनों का शुभारंभ राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सेवा को समाज के सबसे गरीब और वंचित वर्ग तक पहुंचाने और औषधि आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने के लिए किया है. इसका उद्देश्य राज्य के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों, विशेष रूप से सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्थित सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों तक औषधियों की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करना है. आम नागरिकों को सरकारी अस्पतालों में सभी आवश्यक औषधियां समय पर और निःशुल्क मिल रही हैं. अब ग्रामीण एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आकस्मिक और आपात स्थिति में भी दवाओं की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित होगी, जिससे गरीब परिवारों को समय पर बेहतर इलाज मिल सकेगा. राज्य के सुदूरवर्ती गांवों में आवश्यक औषधियां समय पर और सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए जीपीएस सिस्टम से लैस औषधि वाहनों की सेवा शुरू की गयी है. इससे दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित होगी और समय पर आपूर्ति संभव हो सकेगी. यह योजना ””””स्वस्थ बिहार”””” मिशन का अभिन्न हिस्सा है. इसमें समाज के सबसे कमजोर वर्गों के जीवन स्तर में सुधार लाने का प्रयास किया जा रहा है. राज्य सरकार की यह योजना बिहार के लिए एक समावेशी एवं रोजगारोन्मुखी पहल है. इसके माध्यम से राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को अत्यधिक सुदृढ़, सुलभ और उत्तरदायी बनाने का प्रयास किया जा रहा है. ये रहे मौजूद इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version