मुख्यमंत्री ने मोबाइल पशु चिकित्सा कॉल सेंटर का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को एक अणे मार्ग से मोबाइल पशु चिकित्सा कॉल सेंटर का उद्घाटन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 1:05 AM

– 534 मोबाइल पशु चिकित्सा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को एक अणे मार्ग से मोबाइल पशु चिकित्सा कॉल सेंटर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने 534 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों (वाहनों) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही बिहार पशुपालक एप और किसान पशुपालक एप का लोकार्पण किया. इससे पहले मुख्यमंत्री ने मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों का मुआयना कर इनमें उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं और पशुपालकों को दी जाने वाली सेवाओं के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली. इन सभी 534 मोबाइल पशु चिकित्सा वाहनों और मोबाइल पशु चिकित्सा कॉल सेंटर का उद्देश्य पशुपालकों के दरवाजे पर पशु चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है. पशुपालकों को अपने बीमार पशुओं को पशु चिकित्सालय तक लाने में होने वाली कठिनाइयों को देखते हुए राज्य के सभी 534 प्रखंडों के लिए एक-एक मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई के परिचालन की व्यवस्था की गयी है. पशुओं को पशु चिकित्सालय लाने की परेशानियों से होगा बचाव मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों के परिचालन से सुदूर इलाकों से बीमार पशुओं को पशु चिकित्सालय तक लाने में होने वाली कठिनाइयों से पशुपालकों को राहत मिलेगी. बीमार पशुओं को पशु चिकित्सालय लाने में लगने वाले समय और खर्च की बचत होगी. इसके साथ ही अस्वस्थ पशुओं की त्वरित और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा संभव हो सकेगी. पशुओं के स्वास्थ्य और उत्पादकता में सुधार लाया जा सकेगा. पशुओं में संक्रामक रोग फैलने की स्थिति में रोग की त्वरित जांच और प्रभावी नियंत्रण भी किया जा सकेगा. साथ ही पशुपालकों के बीच विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा. ये रहे मौजूद इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, केंद्रीय मत्स्यपालन पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय की संयुक्त सचिव सरिता चौहान, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की प्रधान सचिव डॉ एन विजयलक्ष्मी, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version