मुख्यमंत्री ने पौधारोपण कर वन महोत्सव का किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग में मालदाह आम के पौधा का रोपण कर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय वन महोत्सव 2024 का शुभारंभ किया.
संवाददाता,पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग में मालदाह आम के पौधा का रोपण कर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय वन महोत्सव 2024 का शुभारंभ किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग अपने परिसर एवं आसपास पौधारोपण कर इस अभियान में अपना योगदान दें. राज्य में हरित आवरण क्षेत्र बढ़ाने के लिए 2012 से पौधारोपण शुरू किया गया. इसके बाद 2019 में जल-जीवन-हरियाली अभियान की शुरुआत कर इसको और आगे बढ़ाया गया. अभियान के तहत व्यक्ति विशेष को पांच पौधे निःशुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा इस अभियान के तहत व्यक्ति विशेष को पांच पौधे नि:शुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे. कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा भेंट कर स्वागत किया. इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, विकास आयुक्त चैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डाॅ एस सिद्धार्थ, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है