23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कैमूर के रीना देवी मेमोरियल अस्पताल का VC के जरिये किया उद्घाटन, ऑनलाइन किया अस्पताल का मुआयना

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैमूर जिले के मोहनिया में एनएच-2 पर नवनिर्मित ‘रीना देवी मेमोरियल अस्पताल’ का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया. एक अणे मार्ग स्थित नेक संवाद सभा कक्ष से सीएम इस कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने इस दौरान ऑनलाइन पूरे अस्पताल और उपकरणों का मुआयना करते हुए कहा कि यह काफी अच्छा है.

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैमूर जिले के मोहनिया में एनएच-2 पर नवनिर्मित ‘रीना देवी मेमोरियल अस्पताल’ का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया. एक अणे मार्ग स्थित नेक संवाद सभा कक्ष से सीएम इस कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने इस दौरान ऑनलाइन पूरे अस्पताल और उपकरणों का मुआयना करते हुए कहा कि यह काफी अच्छा है.

सीएम ने कहा कि विधान पार्षद संतोष कुमार सिंह का इस अस्पताल के निर्माण के प्रति एक संकल्प का भाव दिखा है. इसमें गरीबों के इलाज की भी सुविधा रहेगी. उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि वे अपने संकल्प के अनुरूप काम करेंगे. इस अस्पताल में सारी सुविधाएं एक ही स्थान पर मिलने से लोगों को इलाज में सहूलियत होगी.

Undefined
मुख्यमंत्री ने कैमूर के रीना देवी मेमोरियल अस्पताल का vc के जरिये किया उद्घाटन, ऑनलाइन किया अस्पताल का मुआयना 2

सीएम ने कहा कि रीना देवी मेमोरियल अस्पताल के उद्घाटन के लिए वे विशेष तौर पर विधान पार्षद संतोष कुमार सिंह को बधाई देते हैं, जिन्होंने पत्नी की स्मृति में इस अस्पताल का निर्माण कराया है. कुछ दिन पहले ही उनकी पत्नी का असामयिक निधन हो गया था. उस दौरान सीएम इनके घर भी गये थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 50 बेड की इंडोर सुविधा है. यहां ओपीडी, जनरल मेडिसिन, स्त्री रोग का इलाज, अल्ट्रासाउंड समेत अन्य जांच की सुविधाओं के साथ-साथ एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गयी है. इस अस्पताल में 10 बेडों का आइसीयू वार्ड भी बनाया गया है, जहां छह जीवन रक्षक प्रणाली लगायी गयी हैं.

साथ ही बच्चों के इलाज के लिए चार बेड का आइसीयू की अलग से व्यवस्था है. स्त्री प्रसव के लिए बेहतर इंतजाम किये गये हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों के लिए 10 बेडों के आइसीयू का अलग से आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है, जहां जीवन रक्षक उपकरण प्रणाली की सुविधा उपलब्ध है.

इस कार्यक्रम के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, एमएलसी संतोष कुमार सिंह, विधायक निरंजन राम, विधायक अशोक कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, मनोज जायसवाल, आलोक कुमार सिंह, अस्पताल के निदेशक डॉ. अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य चिकित्सक और कर्मचारी मौजूद थे. जबकि कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, सूचना ए‌वं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें