70 साल से अधिक उम्र के 50 लाख लाभुकों का बनेगा आयुष्मान कार्ड
स्वास्थ्य विभाग के बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति की ओर से आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के क्रियान्वयन के छह वर्ष पूरे होने की पूर्व संध्या पर ज्ञान भवन में रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
संवाददाता, पटना स्वास्थ्य विभाग के बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति की ओर से आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के क्रियान्वयन के छह वर्ष पूरे होने की पूर्व संध्या पर ज्ञान भवन में रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयुष्मान दिवस वार्षिकोत्सव एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में एक हजार 624 करोड़ की राशि अब तक गरीब परिवारों के मुफ्त इलाज के लिए दी जा चुकी है, जिनमें 13 लाख 22 हजार लोगों का इलाज हुआ. राज्य में कुल 1.79 करोड़ पात्र राशन कार्डधारी परिवार इस योजना के तहत लाभ लेने के पात्र हैं. इस योजना के तहत 70 साल या उससे अधिक उम्र वाले लगभग 50 लाख लाभुकों के कार्ड बनने की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू होने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई में ये संभव हुआ है. आयुष्मान कार्ड बनाने में देश में तीसरे नंबर पर बिहार कहा कि राज्य में अबतक एक करोड़ 21 लाख परिवारों के लगभग 3 करोड़ 60 लाख लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड निर्माण किया गया है. बिहार कार्ड बनाने में देश में तीसरे नंबर पर है. साल 2024 में रिकॉर्ड 2.50 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाये गये. राज्य में कार्ड बनाने लायक लगभग 8.50 करोड़ पात्र लाभाथीं की संख्या है. श्री पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार ने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी- पीएमजेएवाइ) में लाभुक परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की है. साथ ही मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के वैसे सभी लाभार्थी परिवार जो (एबी – पीएमजेएवाइ) में नहीं हैं, उनको लाभ मिलता है. जागरूरकता रथ प्रमंडलों में रवाना मंत्री ने आयुष्मान जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर सभी प्रमंडलों में रवाना किया. साथ ही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के अब तक की यात्रा पर लगी फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन व भ्रमण किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रत्यय अमृत, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार, धर्मेंद्र कुमार, प्रबंध निदेशक, बीएमएसआइसीएल शशांक शेखर सिन्हा, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति, सुहर्ष भगत, कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, आदित्य प्रकाश, अपर सचिव, स्वास्थ्य विभाग, प्रतिभा रानी, परियोजना निदेशक, बिहार एड्स कंट्राेल सोसाइटी, अमिताभ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव, राजेश कुमार, प्रशासी पदाधिकारी, बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति आदि उपस्थित थे. पटना के डीएम सहित पांच जिलों के डीएम हुए सम्मानित : आयुष्मान कार्ड बनाने में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मुजफ्फरपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन, समस्तीपुर के पूर्व डीएम योगेंद्र सिंह, मधुबनी के डीएम अरविंद कुमार वर्मा, पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह, वैशाली के डीएम यशपाल मीणा और अरवल, सीवान, कैमूर, सुपौल और गोपालगंज के सिविल सर्जन सम्मानित किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है